Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाNDA-NA and CDS Exams Conducted Peacefully in City Centers on Sunday

शहर के दो केंद्रों पर एनडीए-एन व एक सेंटर पर हुई सीडीएस की परीक्षा

शहर के तीन केंद्रों पर रविवार को एनडीए-एन व सीडीएस की परीक्षा आयोजित की गई। एनडीए-एन की परीक्षा दो पालियों में हुई जबकि सीडीएस की परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गई। कुल 7342 परीक्षार्थियों में से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 1 Sep 2024 02:05 PM
share Share

शहर के तीन केंद्रों पर रविवार को एनडीए-एन व सीडीएस की परीक्षा हुई। संघ लोक सेवा आयोग,दिल्ली की ओर से आयोजित दो परीक्षा केंद्रों पर आयोजित एनडीए- एन शांतिपूर्ण हुई। तीन केंद्रों पर कुल 7342 परीक्षार्थियों से 2090 अनुपस्थित रहे। सीडीएस की परीक्षा तीन पालि और एनडीए- एन की दो पालि में ली गई। जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि गया कॉलेज में चार केंद्र और हरिदास सेमिनरी स्कूल के एक केंद्र पर दो पालियों में एनडीए- एन की परीक्षा हुई। ढाई घंटे की पहली पालि में आवंटित 2643 में दो हजार परीक्षार्थी इम्तेहान में शामिल हुए। 643 अनुपस्थित रहे। दूसरी पालि में 2643 में 659 गैर हाजिर रहे।

इधर, शहर के कटारी हिल रोड स्थित अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में सीडीएस की परीक्षा हुई। कॉलेज के अंदर दो केंद्रों पर तीन पालियों में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई। पहली पालि में आवंटित 714 में 442 परीक्षा शामिल हुए और 272 अनुपस्थित रहे। दूसरी पालि में आवंटित 714 में से 272 अनुपस्थित रहे। तीसरी पालि में आवंटित 628 में 385 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख