Hindi NewsBihar NewsGaya NewsNational Seminar on Current Environmental Issues and Sustainable Development Held at Magadh University

पर्यावरण को सुरक्षित रखना सभी की जिम्मेदारी : कुलपति

-पर्यावरण में हो रहे परिवर्तन और मानव जाति पर प्रभाव विषय पर हुई राष्ट्रीय संगोष्ठी

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 11 Sep 2024 08:26 PM
share Share
Follow Us on

जंतु विज्ञान और बॉयोटेक्नोलॉजी विभाग, मगध विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में "कर्रेंट एनवीरन्मेंटल इश्यूज एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट फॉर ह्यूमन वेलफेयर" विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में  केंद्रीय विश्वविद्यालय तमिलनाडु के कुलपति प्रो. एम कृष्णन, रांची विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. अजित कुमार सिन्हा, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा  के कुलपति प्रो. वीएस झा, पूर्व कुलपति प्रो. बीडी जोशी, प्रो. बीएन पांडेय, प्रो. मधु त्रिपाठी, प्रो. संदीप कुमार मल्होत्रा, प्रो. नलिन कुमार शास्त्री, पूर्व संकायाध्यक्ष विज्ञान संकाय, मगध विश्वविद्यालय उपस्थित रहे। संगोष्ठी में पर्यावरण में हो रहे परिवर्तन एवं उससे मानव जाति पर प्रभाव की परिचर्चा की गई। 

कुलपति प्रो. एसपी शाही ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय सेमिनार और  साइंटिफिक सम्मेलन करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। हम सभी को पर्यावरण की सुरक्षा करनी चाहिए। प्रथम सत्र में प्रो. एम कृष्णन ने अपने वक्तव्य में आपने विश्वविद्यालय तमिलनाडु की कार्यशैली की चर्चा करते हुए कहा कि कुलपति का काम केवल कार्यालय में काम करना ही नहीं बल्कि विभागों, खेल एवं अन्य व्यवस्था पर भी ध्यान देने की जरूरत है।

विश्वविद्यालय में पर्यावरण पर भी बहुत ही विशेष ध्यान रखना चाहिए। दूसरे वक्ता प्रो. बीएस झा  ने बताया कि आर्गेनिक प्रोडक्शन की विधि पर जोर देना चाहिए। मखाना  पर हो रहे शोध और उनके विभिन्न किस्म व उनके उत्पादन पर चर्चा की। अगले सत्र में अनीता यादव ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर अपना व्यख्यान दिया। इस संगोष्ठी में विभिन्न विश्वविद्यालयों  से लगभ 250  वैज्ञानिकों एवं शोधार्थियों ने हिस्सा लिया।

इस आयोजन के संयोजक प्रो. दिलीप केशरी, प्रो. सिद्घनाथ प्रसाद यादव, डॉ. भृगुनाथ, डॉ. सरफराज अली, डॉ. बीरेंद्र कुमार, पुनम सिंह, निक्की कुमारी, आभा कुमारी आयोजन सचिव व बॉयोटेक्नोलॉजी विभाग के समन्वयक डॉ. एल के तरुण ने उक्त जानकारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें