आमस में मछली व्यवसायी के पुत्र की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
फोटो रैप पर। आमस में मछली व्यवसायी के पुत्र की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिसआमस में मछली व्यवसायी के पुत्र की गोली मारकर हत्या, जांच में जुट
आमस थाना क्षेत्र के चंडीस्थान के मछली व्यवसायी रामकेवल उर्फ कलाऊ के बड़े पुत्र गुड्डू कुमार (26) की अपराधियों ने सोमवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी। खून से लथपथ उसका शव मंगलवार की सुबह पहाड़पुर गांव के दक्षिण-पूरब पहाड़ से मिला है। कनपटी के नीचे गोली मारी गई है। पुलिस को घटना स्थल के पास से खोखे मिले हैं। शव मिलने की खबर के बाद घटनास्थल पर देखने वालों की भीड़ लग गई। इस घटना से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस अधिकारी के अनुसार अपराधियों द्वारा गुड्डू को दो गोली मारी गई है। गया से आई डॉग स्कवायड व एफएसएल की टीम ने घंटों जांच-पड़ताल की। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल गया भेज दिया गया है। हत्यारों को पता लगाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बाबू पुलिस हमरा खदेड़इत हऊ
मंझले भाई चंदन कुमार ने बताया कि रात करीब पौने नौ बजे संझले भाई कुंदन कुमार की बात भाई से फोन पर हुई थी। तब वह पुलिस द्वारा खदेड़े जाने और खूद को पुलिस पकड़ से बचने के लिए पहाड़ की ओर भागने की बात कही थी। इसके बाद से उनका फोन रिसिव नहीं हुआ। परिजन यह समझ कर शांत हो गए कि शायद पुलिस ने उसे पकड़ लिया हो, लेकिन सुबह में शव मिलने की खबर मिली। शव मिलने के बाद से गुड्डू की दोनों पुत्री वैष्णवी (4) व छोटी (2), भाई चंदन, कुंदन, भोली, पिता कलाऊ, मां, पत्नी समेत घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रात में ही मिल गई थी गुड्डू की बाइक
किसी घटना को अंजाम देने के लिए पहाड़ के समीप कुछ अपराधियों के जमा होने की गुप्त सूचना पर पुलिस जांच में निकली तो घटना स्थल से थोड़ी दूर पर गुड्डू की बाइक मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस को लगा कि बचने के लिए किसी अपराधी ने बाइक छोड़कर भाग गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।