हिन्दुस्तान असर : जन्म-मृत्यु कार्यालय का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने जन्म-मृत्यु कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि कई आवेदन एंट्री के लिए लंबित हैं। रजिस्टार ने तकनीकी समस्याओं का हवाला दिया। नगर आयुक्त ने एक सप्ताह बाद पुनः जांच...
आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार में छपी खबर का असर एक बार फिर देखने को मिला। जब शनिवार को नगर आयुक्त कुमार अनुराग निगम के जन्म-मृत्यु कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बहुत से आवेदन इंट्री के लिए लंबित पाया। इस पर रजिस्ट्रार से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है। जांच के दौरान नगर आयुक्त ने पाया कि मई माह तक के हीं आवेदन अभी तक प्रोसेस हुए हैं। जून, जुलाई व अगस्त के बहुत सारे आवेदन जांच होने के पश्चात भी एंट्री के लिए लंबित पाए गए। रजिस्ट्रार ने पोर्टल में तकनिकी समस्या बताया
इस दौरान नगर आयुक्त को रजिस्टार संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पोर्टल में तकनिकी समस्या के कारण जून माह से आवेदन एंट्री के लिए लंबित है। अभी भी पोर्टल में समय समय पर समस्या आते रहती है। नगर आयुक्त ने जन्म व मृत्यु से संबंधित ऑपरेटरों के माध्यम से पोर्टल पर एंट्री को कंप्यूटर पर पोर्टल की जांच की। जांच में पाया कि पोर्टल पर एंट्री व निबंधन जितनी तेजी से हो सकता है, उसके मुताबिक काफी कम संख्या में एंट्री प्रतिवेदन भेजे जा रहे हैं।
मासिक प्रतिवेदन की भी पायी कमी
जांच में कार्यालय की व्यवस्था भी सुचारू नहीं पाई गई। मासिक प्रतिवेदन की भी कमी पाई गई। जिस से पता चल सके की कितने आवेदन प्रति माह निबंधन कार्यालय में प्राप्त हो रहे हैं। उसमे कितनों का स्थलीय जांच पूर्ण हो चुका है व कितने आवेदन जांचोपरांत पोर्टल पर निबंधन के लिए लंबित है।
एक सप्ताह बाद पुन: लंबित आवेदनों की होगी जांच
इस दौरान नगर आयुक्त ने कहा कि एक सप्ताह बाद पुनः लंबित आवेदनों की समीक्षा की जाएगी। निष्पादन नही होने की स्थिति में दंडात्मक करवाई की जाएगी। प्रत्येक दिन कम से कम एक सौ आवेदनों की एंट्री पोर्टल पर करें। सभी लंबित आवेदनों को निष्पादित करने का व इस से संबंधित माह वार समेकित प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश दिया। हिन्दुस्तान अखबार ने शनिवार के अंक में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए लोग महीनों से लगा रहे चक्कर की खबर को प्रमुखता के साथ छापा। इसके बाद नगर आयुक्त ने त्वरित कार्रवाई की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।