Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाMassive Fire Destroys Shoe Store in Bodh Gaya Causes Over 2 Million Rupees in Damages

जूते-चप्पल की तीन मंजिले दुकान में लगी भीषण आग

-20 लाख से ज्यादा का हुआ नुकसान -फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 21 Aug 2024 01:35 PM
share Share

बोधगया गोदाम रोड स्थित एक जूते-चप्पल की दुकान में भीषण आग लग गई। इस घटना में 20 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। घटना बुधवार की अहले सुबह तीन बजे की है। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते दुकान में रखे सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग पर पूरी तरह से काबू पाने में दमकल की छह गाड़ियों को चार घंटे से ज्यादा का समय लगा। नुकसान का आकलन करना मुश्किल हो रहा है। एक अनुमान के अनुसार 20 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। आग लगने का कारण बिजली की शॉट सर्किट बताया जा रहा है। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने बिल्डिंग से धुंआ उठते देखा। देखते ही देखते आग की तेज लपटें उठने लगी और पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग और दुकान मालिक को दी। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गए। तीन मंजिला बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर दुकान थी। बाकी दो फ्लोर पर गोदाम था। दमकल कर्मियों ने सूझबूझ से न सिर्फ आग पर काबू पाया। बल्कि पूरी बिल्डिंग को आग की चपेट में आने से बचा लिया। नहीं तो एक बड़ा हादसा से इन्कार नहीं किया जा सकता था।

पीड़ित दुकानदार श्रीकांत कुमार ने बताया कि अहले सुबह सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सभी जूते-चप्पल व अन्य सामान, जरूरी कागजात जल गए हैं। आग से नुकसान का आकलन लगाने में समय लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें