शोधार्थी जीव कल्याण की भावना को रखे अपने शोध का मूल आधार
मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग में प्री-पीएचडी कोर्स वर्क के शोधार्थियों का प्रवेशन समारोह आयोजित किया गया। डॉ. अमित कुमार सिंह ने शोध की जिज्ञासा के महत्व पर चर्चा की।...
मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग में गुरुवार को प्री-पीएचडी कोर्स वर्क के शोधार्थियों के लिए प्रवेशन समारोह (इंडक्शन मीट) का शुभारंभ हुआ। प्रवेश सत्र को संबोधित करते हुए विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अमित कुमार सिंह ने लुई पास्चार का उदाहरण देते हुए शोध करने की जिज्ञासा के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि जिज्ञासा से शोध के विषय प्रकट होते हैं और उस जिज्ञासा को कार्य रूप में परिणत करने के बाद शोधार्थी एक सफल मुकाम को प्राप्त कर पता है। कोर्स वर्क के माध्यम से आप शोध को करने में जो मार्ग है, तरीके हैं, उसके संबंध में बतलाया जाएगा। इसके लिए लगातार आपकी उपस्थिति जरूरी है। विभाग के प्रभारी डॉ. रवि कुमार सिंह ने कहा कि कोर्स वर्क का मूल आधार शोध कार्य करने का मार्ग प्रशस्त करना है। उन्होंने कहा कि शोध कार्य करने के लिए उससे संबंधित एलाइड विषय की जानकारी होना जरूरी है। शोध कार्य के दरम्यान साल में दो बार रिसर्च परफोर्मेंस जमा करना जरूरी है। शोधार्थियों को इस बात पर ध्यान देना होगा कि इस विभाग में हमारे शोध से संबंधित क्या क्या आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध है जो सुविधा उपलब्ध नहीं है वह हम कहां से प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि अभी तक आपने जो ज्ञान अर्जन किया है। अब उस ज्ञान के आधार पर कुछ करने का समय आ गया है। शोधार्थी को समाज, देश और विश्व के जीव कल्याण की भावना को ध्यान में रखते हुए शोध करना चाहिए।
डॉ. एकता वर्मा ने कहा कि शोधार्थियों को आवश्यकता अनुसार सभी उपकरण एवं पुस्तकें उपलब्ध होंगे। प्रवेशन सत्र को संबोधित करते हुए डॉ. खालिद अहमद और प्रशाखा पदाधिकारी डॉ. के के मिश्र ने कोर्स वर्क के शोधार्थियों को प्रेरक प्रसंग से अवगत कराया। इस मौके पर शोधार्थी संतोष कुमार सिंह, राखी, जगन्नमयी, भरत सिंह, विवेकानंद, शारदा, जितेंद्र, पंकज, नीरज, अनामिका, हैदर इमाम, रजाउर रहमान, सोनी, ज्योति सहित सभी शोधार्थी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।