Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाMagadh University Completes Four-Day Workshop on Mathematica and LaTeX Learning

स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग में आयोजित कार्यशाला संपन्न

मगध विश्वविद्यालय में आईक्यूएसी और स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग के तत्वावधान में आयोजित मैथेमैटिका और लैटेक लर्निंग की कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला में वैज्ञानिक शोधपत्रों और थीसिस राइटिंग के लिए लैटेक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 1 Sep 2024 07:23 PM
share Share

0मगध विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग व आईक्यूएसी के तत्वावधान में मैथेमैटिका एंड लैटेक लर्निंग विषय पर आयोजित चार दिवसीय कार्यशाला रविवार को संपन्न हो गया। स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. तन्मय लाहिड़ी ने प्रतिभागियों का परिचय 'लैटेक सॉफ्टवेयर के माध्यम से वैज्ञानिक शोधपत्रों एवं थीसिस राइटिंग' से कराया। कार्यशाला 28 अगस्त से शुरू हुई थी। पहले दो दिन स्नातकोत्तर गणित विभाग के डॉ कुमार विशाल ने मैथमेटिका तथा डॉ अमर किशोर एवं स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग के डॉ तन्मय लाहिड़ी ने लैटेक का प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया। अंतिम दिन के कार्यक्रम में भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो विजय कुमार वर्मा ने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ रेणु रानी ने किया। डॉ. अंकुरवा सिन्हा, डॉ शिल्पी बनर्जी, डॉ माधव कुमार सिंह, डॉ विश्वतोष मिश्रा, डॉ कुमार विशाल, डॉ शिव कुमार यादव कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें