भौतिकी विभाग में चार दिवसीय कार्यशाला शुरू
मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग द्वारा चार दिवसीय 'मैथेमैटिका और लाटेक लर्निंग' कार्यशाला शुरू हुई। उद्घाटन प्रो. विजय कुमार वर्मा ने किया, समापन 31 अगस्त को होगा। विशेषज्ञ डॉ. कुमार...
मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग द्वारा आईक्यूएसी के तत्वावधान में बुधवार से ‘मैथेमैटिका एंड लाटेक लर्निंग पर चार दिवसीय कार्यशाला शुरू हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. विजय कुमार वर्मा ने किया। कार्यक्रम का समापन 31 अगस्त को होगा। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर गणित विभाग से डॉ. कुमार विशाल और डॉ. अमर किशोर शामिल हुए। आईक्यूएसी के संयोजक प्रो मुकेश कुमार विशेष अतिथि रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेणु रानी ने किया। कार्यशाला में स्नातकोत्तर भौतिकी और गणित विषय के विद्यार्थियों और शोधार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। उपस्थित संकाय सदस्यों में डॉ. तन्मय लाहिड़ी, डॉ. माधव कुमार सिंह, डॉ. बिस्वतोष मिश्रा, डॉ. अंकुरवा सिन्हा, डॉ. अमित कुमार, डॉ. एकता वर्मा, और डॉ. पिंटू समंता शामिल रहे। विषय विशेषज्ञ डॉ. कुमार विशाल ने प्रतिभागियों को मैथेमैटिका सॉफ़्टवेयर के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 में शोध और नवाचार को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। स्नातकोत्तर के छात्रों के लिए यह काफी लाभकारी होगा कि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद शोध कार्यों में उनकी अभिरुचि बढ़ेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।