अंडरपास चालू करने के लिए केंद्रीय मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल
अंडरपास चालू करने के लिए केंद्रीय मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल शेरघाटी के नई बाजार में जीटी रोड पर है अंडरपास अंडरपास बंद होने की आशंका से गोलबंद हैं
शेरघाटी में जीटी रोड के अंडरपास को चालू रखे जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को स्थानीय नागरिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गया के सांसद और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी से गया में मुलाकात की है। मांझी ने नागरिक प्रतिनिधिमंडल को अंडरपास बंद नहीं किए जाने का आश्वासन देते हुए एनएचएआई के औरंगाबाद स्थित परियोजना निदेशक से भी फोन से बात की और उन्हें नागरिकों की दिक्कत से अवगत कराया। नागरिक प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा नेता सुशील कुमार गुप्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने जनहित के मामले में केंद्रीय मंत्री के इस प्रयास की सराहना की और उनका आभार जताया।
सिक्सलेन परियोजना का चल रहा काम
दरअसल जीटी रोड की सिक्स लेन परियोजना के तहत एक अतिरिक्त सड़क लेन बनाने के काम में तेजी आने के साथ अंडरपास को बंद कर दिए जाने की चर्चा शुरु हो गई थी।
इससे पूर्व गुरुवार को शेरघाटी के नई बाजार में हुई बैठक में विभिन्न दलों के नेताओं और प्रमुख नागरिकों ने एक बैठक कर अंडरपास बंद किए जाने की आशंका पर रोष जताते हुए संघर्ष का एलान किया था।
2007 में जीटी रोड पर बना था अंडरपास
बता दें कि शहर के नई बाजार के पास जीटी रोड के अंडरपास से शहर के दोनों ओर के नागरिक आसानी से पैदल इधर-उधर जा रहे थे। वर्ष 2007 में अंडरपास बना था। अंडरपास बंद होने से शहर की 60 हजार से अधिक आबादी के अलावा आस पास के गांवों की भी पचास हजार से ज्यादा जनसंख्या के प्रभावित होने की आशंका है। पिछले हफ्ते एनएचएआइ के अधिकारियों और स्थानीय अफसरों द्वारा संयुक्त रूप से अंडरपास का स्थल निरीक्षण किए जाने के बाद स्थानीय नागरिक भीतरी तौर पर चल रही अंडरपास बंद किए जाने की कथित कोशिशों से गोलबंद होने लगे थे। केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में संतोष प्रसाद गुप्ता, प्रमोद वर्मा, अरविंद कुमार, एजाज़ अख्तर, दिलीप यादव, दीनानाथ पांडेय और पशुपतिनाथ पाठक आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।