Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाLand Survey Work Slow Due to Poor Network and Server Issues in Amas

सर्वर डाउन रहने से सर्वे में आ रही समस्या

आमस, एक संवाददाता। खराब नेटवर्क और सर्वर डाउन रहने के कारण आमस में भूमि

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 11 Sep 2024 06:51 PM
share Share

खराब नेटवर्क और सर्वर डाउन रहने के कारण आमस में भूमि सर्वे का काम काफी धीमी गति से हो रहा है। स्पेशल सर्वे अमीन सुजीत कुमार व सुमित कुमार ने बताया कि बंदोबस्त पदाधिकारी मुकेश कुमार के निर्देश पर रैयतों से प्रपत्र 2 और 3 लिए जा रहे हैं। इसके बाद जमीन से संबंधित रैयतों के कागजातों को ऑनलाइन करना होता है, लेकिन सर्वर डाउन रहने के कारण रोजाना दो से चार लोगों का भी ऑनलाइन नहीं हो पा रहा है। सिर्फ करमडीह पंचायत में करीब पांच हजार खेसरा है। अब तक रैयतों की ओर से सैकड़ों आवेदन आ चुके हैं। जिन्हें ऑनलाइन करने में परेशानी हो रही है। हर दिन आवेदन जमा भी हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि रैयत जमीन से जुड़ी कागजी प्रक्रिया पूरी कर खुद से भी ऑनलाइन करा सकते हैं। ऑनलाइन के बाद एक नंबर जेनरेट होता है, उसे सुरक्षित रखना होगा। कहा वंशावली व बटवारा शेड्यूल के लिए भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं है। रैयत सादे कागज पर खुद भी बनाकर जमा कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें