सर्वर डाउन रहने से सर्वे में आ रही समस्या
आमस, एक संवाददाता। खराब नेटवर्क और सर्वर डाउन रहने के कारण आमस में भूमि
खराब नेटवर्क और सर्वर डाउन रहने के कारण आमस में भूमि सर्वे का काम काफी धीमी गति से हो रहा है। स्पेशल सर्वे अमीन सुजीत कुमार व सुमित कुमार ने बताया कि बंदोबस्त पदाधिकारी मुकेश कुमार के निर्देश पर रैयतों से प्रपत्र 2 और 3 लिए जा रहे हैं। इसके बाद जमीन से संबंधित रैयतों के कागजातों को ऑनलाइन करना होता है, लेकिन सर्वर डाउन रहने के कारण रोजाना दो से चार लोगों का भी ऑनलाइन नहीं हो पा रहा है। सिर्फ करमडीह पंचायत में करीब पांच हजार खेसरा है। अब तक रैयतों की ओर से सैकड़ों आवेदन आ चुके हैं। जिन्हें ऑनलाइन करने में परेशानी हो रही है। हर दिन आवेदन जमा भी हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि रैयत जमीन से जुड़ी कागजी प्रक्रिया पूरी कर खुद से भी ऑनलाइन करा सकते हैं। ऑनलाइन के बाद एक नंबर जेनरेट होता है, उसे सुरक्षित रखना होगा। कहा वंशावली व बटवारा शेड्यूल के लिए भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं है। रैयत सादे कागज पर खुद भी बनाकर जमा कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।