झारखंड के बदमाशों की खोज में शेरघाटी पहुंची एसआइटी की टीम
झारखंड के बदमाशों की खोज में शेरघाटी पहुंची एसआइटी की टीम एटीएम को निशाना बनाने वाले अपराधियों की थी तलाश रांची-रामगढ़ से लेकर चतरा तक फैला है कैश चोरो
एटीएम को काटकर रुपये चोरी करने वाले बदमाशों की खोज में झारखंड की पुलिस ने शेरघाटी में छापेमारी की है। झारखंड के रामगढ़ से आइ पुलिस ने स्थानीय सुरक्षाकर्मियों के साथ शहर के चट्टी मोहल्ले में शनिवार की देर शाम छापेमारी कर दो संदिग्धों को भी उठाया था। उससे लंबी पूछताछ के बाद रविवार की दोपहर में छोड़ दिया गया। शेरघाटी के थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि रामगढ़ में एटीएम से रुपये चोरी करने के मामले की पड़ताल के लिए गठित एसआइटी की टीम अपराधियों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर शेरघाटी पहुंची थी। पुलिस को सूचना मिल रही थी कि रुपये चोरी की घटना के बाद शातिर बदमाशों ने शेरघाटी में ही शरण ली थी। झारखंड के विभिन्न एटीएम को निशाना बनाने वाले गैंग का एक शातिर सदस्य शेरघाटी का ही रहने वाला बताया जाता है, जबकि तीन अन्य बदमाश सासाराम के रहने वाले हैं।
रामगढ़-रांची से चतरा तक बना है आतंक
पुलिस ने बताया कि रामगढ़ जिले के कुज्जू ओपी इलाके के तोपा बाजार में स्थित एसबीआइ की एटीएम को गैस कटर से काटकर बदमाशों ने पिछले 16-17 सितंबर की आधी रात को 23 लाख 46 हजार रुपये चोरी कर ली थी। बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी। इससे दो दिन पूर्व 14 सितंबर की भोर में रांची जिले के रातू थाना क्षेत्र के सिमलिया हाजी चौक इलाके में स्थित केनरा बैंक की एटीएम को काटकर बदमाशों ने महज 9 मिनट में 6 लाख 72 हजार रुपये चोरी कर ली थी। इससे पूर्व एक सितंबर को गुमला के बसिया इलाके में एसबीआइ की एटीएम से चोरों ने 25 लाख रुपये की चोरी कर ली थी और एटीएम मशीन में आग भी लगा दी थी, जबकि पिछले महीने 23 अगस्त को शातिर बदमाशों ने चतरा जिले के तपेज में एसबीआइ की एटीएम को निशाना बनाकर 4 लाख रुपये चोरी कर ली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।