शेरघाटी के नवोदय विद्यालय में 80 सीटों के लिए 1134 आवेदन
शेरघाटी के नवोदय विद्यालय में 80 सीटों के लिए 1134 आवेदन नई बिल्डिंग में शिफ्ट होने के बाद बढ़ी सीटों की संख्या 23 सितम्बर तक भरे जाएंगे प्रवेश परीक्षा
शेरघाटी के जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में पढ़ाई के लिए निर्धारित 80 सीटों पर नामांकन के पूर्व प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए बच्चों के 1134 आवेदन प्राप्त हुए हैं। यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य के. कुंवर ने दी। उन्होंने बताया कि फार्म भरने की तिथि को 23 सितंबर तक बढ़ा दिए जाने के कारण आवेदकों की संख्या में वृद्धि की उम्मीद है। इससे पूर्व 16 सितंबर तक ही फार्म भरने की आखिरी तारीख थी। प्रवेश परीक्षा अगले वर्ष फरवरी में प्रस्तावित है। केंद्र सरकार द्वारा संचालित इस विद्यालय में पढ़ाई के लिए हर वर्ष प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
प्राचार्य ने बताया कि गया जिले के 13 प्रखंडों के सरकारी स्कूलों में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे ही प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि अब तक डोभी प्रखंड के सर्वाधिक 124 छात्रों ने फार्म भरे हैं। सबसे कम 20 छात्र डुमरिया प्रखंड के हैं।
पाठकों को बता दें कि शेरघाटी के जवाहर नवोदय विद्यालय को हाल ही में डोभी के बजौरा गांव के निकट नए भवन में शिफ्ट किया गया है। पहले से यह विद्यालय शेरघाटी में ट्रेनिंग स्कूल के भवन में चल रहा था। नए भवन में जाने के साथ ही विद्यालय में छठी कक्षा के छात्रों की सीटें 40 से बढ़कर 80 हो गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।