Hindi NewsBihar NewsGaya NewsITI Admission Delayed BCECEB to Release First Merit List on August 17

आईटीआई में नामांकन के लिए अब 17 अगस्त को आयेगा मेरिट सूची

18 से 24 अगस्त के बीच होगा नामांकन, पहले नौ को आना था मेरिट सूची गया जिले की पांच सरकारी आईटीआई की 1144 सीटों पर होगा दाखिला फोटो- आईटीआई तेतरिया, टिक

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 10 Aug 2024 06:03 PM
share Share
Follow Us on

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों को अभी और इंतजार करना होगा। नामांकन के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद (बीसीईसीईबी) की ओर से जारी की जाने वाली पहली मेरिट सूची अब 17 अगस्त को आएगी। पहले सूची नौ अगस्त को जारी की जानी थी। मेरिट सूची 17 अगस्त को आने के बाद 18 से 24 अगस्त के बीच डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन होगा। दूसरी मेरिट सूची अब 25 अगस्त की जगह 28 अगस्त को जारी की जाएगी। दूसरी सूची के आधार पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और नामांकन 29 अगस्त से चार सितंबर तक होगा। गया जिले में सरकारी आईटीआई की संख्या पांच है। इनमें एक महिला आईटीआई भी शामिल है। पांचों आईटीआई में कुल सीटों की संख्या एक हजार 144 है। डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधार कार्ड की कॉपी, छह पासपोर्ट साइज की तस्वीर, आईटीआई सीएटी-2024 की एडमिट कार्ड की मूल कॉपी, रैंक कार्ड, च्वाइस स्लीप, ऑनलाइन भरे गए आवेदन की कॉपी, प्रोविजनल अलॉटमेंट ऑर्डर की तीन कॉपी औ जांच पर्ची की दो कॉपी लाना आवश्यक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें