Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाInvestigation of Water Flow Blockage in Lave Dasain Paina Near Bajitpur Village

पईन विवाद को लेकर एसडीएम ने किया स्थल निरीक्षण

बाजितपुर गांव के पास लाव दसईन पईन में जल प्रवाह अवरुद्ध होने की जांच एसडीएम सुजीत कुमार और सीओ मयंक शेखर ने की। ग्रामीणों ने बताया कि कंस्ट्रक्शन कंपनी ने रास्ता बंद कर दिया था। एसडीएम ने नापी कराने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 19 Sep 2024 02:00 PM
share Share

बाजितपुर गांव के पास लाव दसईन पईन में किये गये अवरोध को हटाये जाने के मामले की जांच एसडीएम ने गुरुवार को की। एसडीएम सुजीत कुमार और सीओ मयंक शेखर ने स्थल का जायजा लिया। एसडीएम ने वहां मौजूद ग्रामीण-किसानों से बात भी की। पुरा गांव के निवासी नरेंद्र शर्मा उर्फ गुड्डू, लाव पैक्स अध्यक्ष मंटू शर्मा, पूर्व मुखिया वीरेंद्र शर्मा, प्रो. मुंद्रिका नायक समेत बड़ी संख्या में मौजूद किसानों ने अधिकारी को बताया कि मोरहर नदी से बाजितपुर गांव के पास से लाव दसइन पईन निकला है। जिससे लाव और पुरा गांव की खेतों की सिंचाई होती है। इस बार बारिश में नदी में जल स्तर बढ़ने के बावजूद के बाद भी पईन में पानी नहीं आ सका। जांच - पड़ताल में पता चला कि बाजितपुर के पास अनुसूचित जाति छात्रावास का निर्माण करा रही कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से आने-जाने के लिए पईन में ऊंचा पर ढोंगा और बालू भरा बोरी डाला गया है। जिससे पईन में पानी का प्रवाह अवरुद्ध हो गया। किसानों ने मशीन की मदद से हटा दिया। पईन का नापी करा नीचा कर ढोंगा डालने की मांग एसडीएम से की गई। एसडीएम ने सीओ को शुक्रवार को नापी कराने का निर्देश दिया गया। ग्रामीणों ने संवेदक द्वारा झूठा प्राथमिकी दर्ज कराने पर आपत्ति जताई गई। मालूम हो कि पंकज कंस्ट्रक्शन के संजीव कुमार द्वारा बुधवार को टिकारी थाना में रास्ता बंद करने व हंगामा करने को लेकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें