पईन विवाद को लेकर एसडीएम ने किया स्थल निरीक्षण
बाजितपुर गांव के पास लाव दसईन पईन में जल प्रवाह अवरुद्ध होने की जांच एसडीएम सुजीत कुमार और सीओ मयंक शेखर ने की। ग्रामीणों ने बताया कि कंस्ट्रक्शन कंपनी ने रास्ता बंद कर दिया था। एसडीएम ने नापी कराने...
बाजितपुर गांव के पास लाव दसईन पईन में किये गये अवरोध को हटाये जाने के मामले की जांच एसडीएम ने गुरुवार को की। एसडीएम सुजीत कुमार और सीओ मयंक शेखर ने स्थल का जायजा लिया। एसडीएम ने वहां मौजूद ग्रामीण-किसानों से बात भी की। पुरा गांव के निवासी नरेंद्र शर्मा उर्फ गुड्डू, लाव पैक्स अध्यक्ष मंटू शर्मा, पूर्व मुखिया वीरेंद्र शर्मा, प्रो. मुंद्रिका नायक समेत बड़ी संख्या में मौजूद किसानों ने अधिकारी को बताया कि मोरहर नदी से बाजितपुर गांव के पास से लाव दसइन पईन निकला है। जिससे लाव और पुरा गांव की खेतों की सिंचाई होती है। इस बार बारिश में नदी में जल स्तर बढ़ने के बावजूद के बाद भी पईन में पानी नहीं आ सका। जांच - पड़ताल में पता चला कि बाजितपुर के पास अनुसूचित जाति छात्रावास का निर्माण करा रही कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से आने-जाने के लिए पईन में ऊंचा पर ढोंगा और बालू भरा बोरी डाला गया है। जिससे पईन में पानी का प्रवाह अवरुद्ध हो गया। किसानों ने मशीन की मदद से हटा दिया। पईन का नापी करा नीचा कर ढोंगा डालने की मांग एसडीएम से की गई। एसडीएम ने सीओ को शुक्रवार को नापी कराने का निर्देश दिया गया। ग्रामीणों ने संवेदक द्वारा झूठा प्राथमिकी दर्ज कराने पर आपत्ति जताई गई। मालूम हो कि पंकज कंस्ट्रक्शन के संजीव कुमार द्वारा बुधवार को टिकारी थाना में रास्ता बंद करने व हंगामा करने को लेकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।