Hindi NewsBihar NewsGaya NewsInternship Program Begins for M Ed Students at Central University of South Bihar

तकनीकी शिक्षा का उपयोग मानव जाति के विकास में करें : प्रो. सतीश

गया कॉलेज के शिक्षा विभाग में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एमएड विद्यार्थियों का शुरू हुआ

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 20 Sep 2024 06:49 PM
share Share
Follow Us on

दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के एमएड तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों का इंटर्नशिप गया कॉलेज के शिक्षाशास्त्र विभाग में शुक्रवार से शुरू हुआ। इंटर्नशिप 15 दिनों तक चलेगा। इंटर्नशिप में 17 विद्यार्थी शामिल हैं। इसको लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गया कॉलेज के प्रो. सतीश सिंह चन्द्र व अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। प्राचार्य प्रो. सतीश सिंह चंद्र ने प्रशिक्षुओं का स्वागत किया और उन्हें ज्ञान-विज्ञान के साथ मनवता, मानवीय मूल्यों की रक्षा और तकनीकी शिक्षा का उपयोग मानव जाति के विकास करने के लिए प्रेरित किया। विभागाध्यक्ष डॉ. धनंजय धीरज ने कहा यह अत्यंत हर्ष की बात है कि दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षा पीठ के विद्यार्थी हमारे महाविद्यालय के बीएड के प्रशिक्षुओं से शैक्षणिक आदान-प्रदान करेंगे। शिक्षण का पेशा  एक अत्यंत गौरवशाली और विनम्र है। आप सभी भावी शिक्षकों को इस पेशे में आने के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

उन्होंने कहा इंटर्नशिप का प्रावधान प्रत्येक क्षेत्र के पाठ्यक्रम में इसलिए किया जाता है। ताकि कक्षा में प्राप्त ज्ञान को विद्यार्थी धरातल पर उतर सके। आप सभी प्रशिक्षु जीवन का आनंद लें और कक्षा में प्राप्त सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिक धरातल पर सामंजस स्थापित कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षण अधिगम की प्रक्रिया को संपादित करें। इंटर्नशिप प्रशिक्षु जीवन का महापर्व है। आप इस पूरे इंटर्नशिप के क्रम में संपूर्ण महाविद्यालय प्रक्रिया को समझने का प्रयत्न करें। विभागाध्यक्ष शिक्षा पीठ दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के डॉ. रवि कांत ने छात्र- छात्राओं को शुभकामना दी। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आरएन प्रियदर्शनी ने कहा कि यह कार्यक्रम दोनों संस्थाओं के बीच परस्पर सहयोग में सहायक सिद्ध होगा। मौके पर डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. सदरे आलम, अमरेंद्र कुमार, अजय शर्मा उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापिका निखत परवीन ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें