Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाInterdisciplinary Refresher Course Launched at Central University of South Bihar

रिफ्रेशर कोर्स में 20 राज्यों से 100 प्रतिभागी हो रहे हैं शामिल

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय में मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र द्वारा गणित, सांख्यिकी और कंप्यूटर विज्ञान के सहयोग से अंतः विषय रिफ्रेशर कोर्स की शुरुआत की गई। इस कोर्स में 20 राज्यों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 17 Oct 2024 06:51 PM
share Share

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में विश्वविद्यालय में संचालित मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र के द्वारा गणित, सांख्यिकी और कंप्यूटर विज्ञान स्कूल के सहयोग से आयोजित अंतः विषय रिफ्रेशर कोर्स की शुरुआत हुई। गणित, सांख्यिकी और कंप्यूटर विज्ञान विषयों में हालिया प्रगति पर ऑनलाइन मोड में आयोजित रिफ्रेशर कोर्स में देश के 20 राज्यों से 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया है। सीयूएसबी के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने भारत के भविष्य में सूचना प्रौद्योगिकी की भूमिका पर अपने विचार साझा करते हुए आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) और आईटी (भारतीय प्रतिभा) के आईटी (कल भारत) के लिए तालमेल पर प्रकाश डाला। प्रो. सिंह ने छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए शैक्षणिक, पेशेवर और जीवन कौशल-जैसे संचार, समन्वय, टीम भावना और लचीलापन-के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने विविधता को एक शक्ति के रूप में परिभाषित करते हुए डी-कार्बोनाइजेशन के महत्व पर चर्चा की। एनआईटी पटना के निदेशक प्रो. प्रदीप कुमार जैन ने नवाचार को बढ़ावा देने और जटिल समस्याओं को हल करने के लिए गणित, सांख्यिकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), डेटा विज्ञान और कंप्यूटर विज्ञान को एकीकृत करते हुए अंतःविषय सहयोग के महत्व पर जोर दिया। दूसरे सत्र के वक्ता पांडिचेरी विश्वविद्यालय के गणितीय विज्ञान संकाय के डीन प्रो. पाडी तिरुपति राव ने डेटा साइंस और मशीन लर्निंग में सांख्यिकी का महत्व पर व्याख्यान दिया। जिसमें डेटा साइंस, सांख्यिकीय प्रतिमानों और मशीन लर्निंग में उनके अनुप्रयोग के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया। एनआईटी पटना के प्रो. सावल किशोर सिंह ने संख्यात्मक विधियों और त्रुटि पर चर्चा की, जिसमें संख्यात्मक विधियों, त्रुटि का पता लगाने और ऑपरेटरों के सिद्धांत का उपयोग करने के कारणों पर गहन चर्चा की गई। इस अवसर पर एमएमटीटीसी के निदेशक डॉ. तरुण कुमार त्यागी, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. पंकज मिश्रा, डॉ. इंद्रजीत कुमार और डॉ. पीयूष कुमार सिंह, एसएमएससीएस के डीन और गणित विभाग के प्रमुख प्रो. रौशन कुमार, सांख्यिकी विभाग के प्रमुख डॉ. सुनीत कुमार, कंप्यूटर विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. प्रभात रंजन मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें