Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाIntegrated AYUSH Hospital with 50 Beds to be Built in Bodh Gaya

बोधगया में 50 बेड का बनेगा एकीकृत आयुष अस्पताल

बोधगया में 50 बेड का एकीकृत आयुष अस्पताल का निर्माण होगा। केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने बिहार सरकार को अनुशंसा पत्र भेजा है। अस्पताल में आयुर्वेद, होम्योपैथ, और यूनानी के चिकित्सक मरीजों का इलाज करेंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 9 Oct 2024 05:32 PM
share Share

बोधगया में 50 बेड का एकीकृत आयुष अस्पताल का निर्माण होगा। विभागीय स्तर पर इसकी प्रक्रिया शुरू की जा रही है। केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने बिहार सरकार को अनुशंसा पत्र भेज है। एकीकृत आयुष अस्पताल का निर्माण होने से जिले के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। एक ही छत के नीचे आयुर्वेद, होम्योपैथ, यूनानी के चिकित्सक बैठकर मरीजों का इलाज करेंगे। वहीं योग प्रशिक्षक भी मौजूद रहेंगे। गया के सांसद सह केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतनराम मांझी ने केंद्र सरकार से बोधगया में 50 बेड का एकीकृत आयुष अस्पताल निर्माण कराने की मांग उठायी थी। इस मांग की जरूरत पर गौर फरमाते हुए आयुष मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रताप राव जाधव ने बिहार सरकार को पत्र भेजा है। इसतरह अब बोधगया में केंद्रीय प्रायोजित योजना राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत 50 वेड वाले एकीकृत आयुष अस्पताल की स्थापना होगी। आयुष मंत्रालय के मंत्री ने जीतनराम मांझी को भी इस सम्बंध में लिखे पत्र में कहा कि आपने बोधगया (बिहार) में 50 बिस्तरों वाले एकीकृत आयुष अस्पताल की स्थापना के लिए अनुरोध किया है। केंद्रीय प्रायोजित योजना राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत 50 बिस्तरों वाले एकीकृत छह आयुष अस्पताल की स्थापना के लिए वित्तीय सहायता का प्रावधान है।इसके लिए बिहार सहित संबंधित राज्य सरकार द्वारा राज्य वार्षिक कार्ययोजना के माध्यम से उचित प्रस्ताव राष्ट्रीय आयुष मिशन के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रस्तुत करना आवश्यक है।

केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी बे कहा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र गया के ऐतिहासिक विरासतों को सहेजने वाले ज्ञान की धरती बोधगया में 50 बेड के एकीकृत आयुष अस्पताल के निर्माण को लेकर कारवाई शुरू हो गई है। जल्द निर्माण की दिशा में सरकार कार्य तेज करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें