Hindi NewsBihar NewsGaya NewsInjured Biker Dies During Treatment After Road Accident in Ahiyapur

सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार की मौत

सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार मंजीत कुमार की इलाज के दरम्यान एनएमसीएच में मौत हो गई। मृतक अहियापुर के रामउपदेश राम का पुत्र था। घटना के बाद परिजनों में शोक व्याप्त है। मुखिया उमेश कुमार ने दुःख...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 1 Sep 2024 08:03 PM
share Share
Follow Us on

सड़क दुर्घटना में जख्मी बाइक सवार का इलाज के दरम्यान मौत हो गया। इस घटना में घायल बाइक सवार मंजीत कुमार की मौत हो गई। मृत बाइक सवार, अहियापुर के रामउपदेश राम का पुत्र था। स्थानीय निवासी मुकूल कुमार ने बताया कि मंजीत का इलाज के दरम्यान एनएमसीएच में रविवार की सुबह मौत हो गया। वह विगत सोमवार की रात से अस्पताल में इलाजरत था। इस घटना के बाद परिजनों के बीच चीत्कार मच गया। कुरमावां मुखिया उमेश कुमार ने घटना पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन को कबीर अंत्येष्टि की राशि दी गयी है। पारिवारिक लाभ के लिए बीडीओ से बात की गयी है। बता दें कि मंजीत व इसके दो दोस्त बाइक से पंचानपुर से घर लौट रहा था। इसी बीच अहियापुर के पास पिकअप की सीधी टक्कर में तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इलाज के दरम्यान मंजीत की मौत हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें