Hindi NewsBihar NewsGaya NewsInduction Ceremony for Research Scholars at Magadh University Emphasizing Quality Research for Social Welfare

शोध ऐसा हो जो समाज कल्याण में दे योगदान: कुलपति

विश्व के अनेकों छोटे देश शोध गुणवत्ता के कारण हैं आगे मगध विश्वविद्यालय

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 10 Sep 2024 07:37 PM
share Share
Follow Us on

मगध विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान और लोक प्रशासन विभाग द्वारा सयुंक्त रूप से राजनीति विज्ञान व लोक प्रशासन विभाग के शोध छात्रों का प्रवेश समारोह (इंडक्शन मीट) का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. शशि प्रताप शाही ने की। कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन और विशिष्ट अतिथि के रूप में पटना विश्वविद्यालय की राजनीति विज्ञान विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष और इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, पटना विश्वविद्यालय की निदेशक प्रो. शैफाली रॉय और विशेष अतिथि मिर्जा गालिब कॉलेज की प्रो. मधुबाला मौजूद थीं। राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. निर्मला कुमारी और लोक प्रशासन विभाग के इंचार्ज प्रो. मो. एहतेशाम खान ने शोधार्थियों का स्वागत संबोधन किया। कुलपति प्रो. शाही ने शोध की गुणवत्ता पर जोर देते हुए कहा कि शोध ऐसा होना चाहिए जो समाज कल्याण में योगदान दे, मानवता की सेवा करे और देश के उत्थान में सहायक हो। उन्होंने रेखांकित किया कि विश्व के अनेक छोटे लेकिन महान देश जैसे ब्रिटेन जर्मनी, जापान, इस्रायल, ताइवान अपने गुणवत्तापूर्ण शोध की बदौलत ही आगे हैं। कार्यक्रम की रिसोर्स पर्सन प्रो. शैफाली रॉय ने शोधार्थियों को शोध पद्धति के विभिन्न पहलुओं जैसे शोध अंतराल, शोध क्षेत्र, परिकल्पना, शोध के प्रकार, सामान्यीकरण आदि को अत्यंत कुशलता से उजागर किया।

उन्होंने बताया की शोध विषय का चुनाव अपनी रुचि के अनुसार होनी चाहिए और शोध तर्कपूर्ण होना चाहिए। कार्यक्रम में दो करोड़ के शोध वित्त कोष के गठन की घोषणा की गयी, जिसका प्रयोग विश्वविद्यालय में उद्देश्यपरक शोध को मजबूत करने के लिए किया जायेगा। आईक्यूएसी के समन्वयक प्रो. मुकेश कुमार ने शोध में ईमानदारी, सत्यता और नैतिकता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया की विश्वविद्यालय में नवीन गठित शोध नैतिकता इकाई (रिसर्च एथिक्स सैल) शोध की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। समाज विज्ञान के संकायाध्यक्ष प्रो. रवि शंकर जमुआर ने शोध में नवीनता होने की आवश्यकता को रेखांकित किया।

कार्यक्रम में डॉ. अंजनी कुमार घोष, डॉ. दिव्या मिश्र, डॉ. श्रद्धा ऋषि, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. शमशाद अंसारी डॉ. मुद्रिका यादव, डॉ. अमित कुमार, डॉ. त्रिपुरारी सिंह व अन्य शिक्षकों के साथ कई शोधार्थी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन में पंकज कुमार, अंशुमान अंकित, शैलेन्द्र कुमार, कुंदन कुमार, अविनाश कुमार, ब्यूटी कुमारी, राजनंदिनी एवं किरण आदि छात्र छात्राओं द्वारा अपूर्व योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें