Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाIncreased Monitoring of Railway Crossing Safety and Operations at Gaya Junction

बागेश्वरी रेल क्रासिंग का आधिकारिक टीम ने की जांच

-रेल फाटक संचालन के लिए गेट मैन और स्टेशन मास्टर के फोन कनेक्टिविटी को

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 16 Oct 2024 05:12 PM
share Share

रेल क्रासिंग पर सुरक्षा व संरक्षा सहित रेल फाटक को खोलने और बंद करने के समय की निगरानी रेलवे द्वारा बढायी गई है। इसके तहत गया जंक्शन और आसपास के रेल क्रासिंग पर संरक्षा समीक्षा अभियान की शुरुआत की गई है। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी निर्देश के आलोक में गया जंक्शन के बागेश्वरी रेल क्रासिंग, एफसीआई रेल क्रासिंग, मानपुर के रसलपुर रेल क्रासिंग के कार्यें की समीक्षा के तहत अधिकारियों की टीम द्वारा जांच तेज कर दी गई है। गया-डीडीयू और गया-धनबाद रेल सेक्शन के रेल क्रासिंग की भी सेफ्टी जांच व समीक्षा की जाएगी। रेल सूत्रों ने बताया कि रेल फाटक संचालन के लिए गेट मैन व स्टेशन मास्टर के बीच होने वाले फोन कनेक्टिविटी की भी जांच की जा रही है। इतना ही नहीं तीन सदस्यीय आधिकारिक टीम के माध्यम से रेल फाटक खोलने और उसे बंद करने से संबंधित रजिस्टर की भी समीक्षा की जा रही है। ट्रेन पास कराने के नाम पर ज्यादा समय तक रेल क्रासिंग को बंद किये जाने और सड़क से गुजरने वाले लोगो को परेशानी का सामना करने के मामले को लेकर भी रेल क्रासिंग से संबंधित किये जाने वाले कार्यो की जांच तेज की गई है। रेल क्रासिंग पर की जा रही जांच व समीक्षा कार्यों की मॉनिटरिंग खुद पूर्व मध्य रेलवे के जीएम छत्रसाल सिंह कर रहे हैं। जांच टीम में सहायक परिचालन प्रबंधक रवि रंजन महतो, ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, बीपी पांडेय आदि शामिल हैं।

गया-सोनपुर का हुआ सेफ्टी ऑडिट

गया-डीडीयू रेल सेक्शन के गया जंक्शन से सोननगर स्टेशन तक बुधवार को पूर्व मध्य रेलवे जोन के आधिकारिक टीम द्वारा सेफ्टी ऑडिट किया गया। इस दौरान रेल ट्रैक, रेलवे स्टेशन, रेल क्रॉसिंग,रेलवे ट्रैक पॉइंट आदि का सुरक्षात्मक निरीक्षण किया गया। पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी प्रभात कुमार के नेतृत्व में आयोजित सेफ्टी ऑडिट में संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें