Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाInauguration of Vande Bharat Train A New Era of Comfortable Travel from Gaya to Howrah

वंदे भारत ट्रेन में बैठने के लिए निर्धारित किए गए थे कोच

16 कोच की वंदे भारत ट्रेन में स्टूडेंट सहित करीब 500 लोगों ने निःशुल्क किया

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 15 Sep 2024 12:39 PM
share Share

गया से हावड़ा के लिए नव परिचालित होने वाली वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन अवसर पर रेलवे द्वारा विशेष तौर पर आमंत्रित किये गए छात्र-छात्राओं, पत्रकारों, मीडिया कर्मियों, गणमान्य लोगों को निर्धारित स्थान तक सफर के लिए कोच का निर्धारण किया गया था। रेल सूत्रों ने बताया कि 16 कोच वाली गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच सी-1 से लगातार कोच सी-4 तक स्टूडेंट को बैठने के लिए निर्धारित किया गया। इसी तरह सी-5 में प्रेस, मीडिया कर्मी, सी-6 रेलवे स्पोर्टिंग स्टाफ, सी-7 रेलवे इम्प्लाइडज एंड फैमली, सी-8, सी-9,सी-10 में सिविल सोसाइटी मेम्बर, सी-11 से लगातार सी-13 तक स्टूडेंट सी-14 में ट्रेन एस्कार्ट टीम, आईआरसिटीसी के स्टाफ व रेल स्टाफ रहेंगे। कोच ई-1 में एमपी,एमएलए, एमएलसी तथा ई-2 में रेलवे अधिकारी सफर किये। वंदे भारत ट्रेन में सफर के लिए यात्रियों की कुल क्षमता 1128 है। उद्घाटन के दिन ट्रेन में सफर करने वालो की कुल संख्या 907 निर्धारित थी। लेकिन करीब 5 सौ से ज्यादा लोग इस ट्रेन में सफर का लुफ्त उठाये। सफर करने वाले लोगों की देख रेख के लिए रेलवे द्वारा करीब 30 रेल कर्मियों सहित चार अधिकारियों को ड्यूटी लगाया गया था।

सफर करने वालों ने कहा मोदी है तो मुमकिन है

1. वंदे भारत एक्सप्रेस उच्च कोटि की काफी आरामदायक सफर वाली ट्रेन है। गया से हावड़ा के लिए यह ट्रेन काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। इस क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग कोलकाता के लिए सफर करते है। यह ट्रेन उन लोगो के लिए काफी सफल साबित होकर रहेगा। इस ट्रेन में सफर करने का एक अलग आनन्द है। राजीव कुमार मिश्रा जमने ,गया

2. वंदे भारत जैसे ट्रेनों का परिचालन कराकर यात्रियों को हवाई जहाज वाली यात्रा का अनुभव कराने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है तो सबकुछ मुमकिन है। गया से कोडरमा तक सफर के दौरान कोच में लगे शीशे से बाहरी लुभावना दृश्य से रूबरू हो पाए। उत्कृष्ट क्षमता की उत्तम सुविधा युक्त यह ट्रेन आरामदायक सफर में हवाई जहाज से कम नही है। नवीन कुमार फतेहपुर गया

3. प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल मिनी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन में सफर काफी सराहनीय रहा। इस ट्रेन में सफर करना काफी आनन्दमय रहा। एक अच्छा व नया अनुभव प्राप्त हुआ। ट्रेन के शीशे की महत्ता यह रहा कि जंगल-पहाड़ो से आच्छादित गुरपा-गझण्डी घाटी रेल सेक्शन का मनमोहल व मनोरम दृश्य देखने का पहली बार अवसर मिल पाया। आरती सिंह शिक्षिका मानपुर गया

4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गया को हावड़ा के लिए वंदे भारत ट्रेन का एक महत्वपूर्ण सौगात दिया है। उद्घाटन ट्रेन में सफर का एक अच्छा अनुभव रहा। काफी आरामदायक कोच वाली साउंड लेस इस ट्रेन में सफर का एक अलग आनन्दमयी अंदाज रहा। वंदे भारत ट्रेन स्थानीय जहाज का ही स्वरूप का अनुभव रहा। उमाशंकर कुमार सिन्हा, गया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें