गया जंक्शन: वंदे भारत एक्स. का उद्घाटन समारोह में 10 हजार लोग लेंगे भाग
-उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर रेलवे बोर्ड ने ऑनलाइन मीटिंग में रेल प्रशासन को
गया जंक्शन से होकर हावड़ा के लिए परिचालित होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन समारोह में 10 हजार लोगों को जुटाने की मुहिम में रेल प्रशासन जुट गया है। उद्घाटन कार्यक्रम को उत्कृष्टता के साथ सफल बनाने को लेकर रेलवे बोर्ड ने ऑनलाइन मीटिंग में रेल प्रशासन को विशेष निर्देश दिया है। गया जंक्शन से हावड़ा के लिए 15 सितंबर को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारम्भ किया जाना है। इसी दिन गया जंक्शन से होकर वाराणसी-देवघर और टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का भी परिचालन शुरू किया जाएगा। उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने के उद्देश्य को लेकर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही प्रतियोगिताएं आयोजित करने को भी रेलवे बोर्ड का विशेष फरमान है। गया जंक्शन पर उद्घाटन सभा के लिए 6-7 नंबर प्लेटफार्म पर उद्घाटन सभा का आयोजन करने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में डीडीयू रेल मंडल के डीआरएम राजेश गुप्ता ने भी सभा स्थल का निरीक्षण भी किया। इसी बीच सोमवार की रात रेलवे बोर्ड द्वारा रेल प्रशासन के साथ हुई ऑनलाइन मीटिंग में निर्देश दिया गया कि वंदे भारत एक्सप्रेस की उपयोगिता और इस ट्रेन में सफर करने की महत्ता के बारे में लोगों को सही जानकारी उपलब्ध कराई जाए। साथ ही सभा स्थल पर करीब 10 हजार लोगों को जानकारी के उद्देश्य को लेकर आमंत्रित किया जाए। करीब 10 हजार लोगों की भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए रेल प्रशासन ने सभा स्थल को बदलने की भी तैयारी में जुट गए हैं। अब गया जंक्शन की बाहरी परिसर में सभा स्थल बनाने के लिए स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। बताया गया है कि रेलवे बोर्ड ने डीडीयू रेल मंडल के वरीय अधिकारियों सहित गया जंक्शन के अधिकारियों को और कर्मचारियों को यह निर्देश दिया है कि वंदे भारत एक्सप्रेस की महत्ता के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए। ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन की उपयोगिता से लोग अवगत हो और इस ट्रेन में आरामदायक सफर करने की जिज्ञासा बढाएं।
रेल सूत्रों ने बताया कि गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन समारोह 15 सितंबर को समय 11:00 बजे निर्धारित किया गया है। इसी तरह गया जंक्शन से होकर गुजरने वाली बैजनाथ धाम- वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का गया जंक्शन पर शाम 4:25 बजे तथा गया जंक्शन से ही होकर टाटा से पटना के बीच परिचालन होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का कार्यक्रम शाम 6:10 बजे आयोजित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।