Inauguration of New School Building and Road by MLA Dr Anil Kumar in Dighgi कोंच में जल्द डिग्री कॉलेज का होगा स्थापना: विधायक, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsInauguration of New School Building and Road by MLA Dr Anil Kumar in Dighgi

कोंच में जल्द डिग्री कॉलेज का होगा स्थापना: विधायक

टिकारी विधायक डॉ. अनिल कुमार ने दिग्घी हाई स्कूल के नवनिर्मित भवन और खैरा-कमल बिगहा सड़क का उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि अब हर पंचायत में हाई स्कूल हैं और जल्द ही कोंच में डिग्री कॉलेज खोला जाएगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 2 April 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
कोंच में जल्द डिग्री कॉलेज का होगा स्थापना: विधायक

प्रखंड के हाई स्कूल दिग्घी में नवनिर्मित भवन का उदघाट्न टिकारी विधायक डॉ. अनिल कुमार ने किया। इसके साथ ही खैरा-कमल बिगहा सड़क का भी उन्होंने उदघाट्न किया। उन्होंने कहा कि जब पहली बार लोजपा पार्टी से 2005 में विधायक बने थे तो उस वक्त अधिकांश स्कूल की भवन नहीं था। गिने-चुने मिडिल स्कूल थे। लेकिन आज प्रत्येक पंचायत में हाई स्कूल है। कहा कि जल्द ही कोंच में डिग्री कॉलेज की स्थापना होगी। विधायक ने कहा कि आप शिक्षक सभी राष्ट्र निर्माता हैं।आपके दिये हुए शिक्षा प्राप्त कर आज का छात्र भविष्य के डॉक्टर,इंजिनियर,ऑफिसर, सहित विभिन्न पदों पर रहकर देश का सेवा करने के लिए काम करेंगे। अच्छे नौकरी करेंगे। परिवारों में खुशहाली आएगी। एक वक्त था यहां के बच्चे दूसरे प्रदेश में जाते थे। लेकिन आज के दिनो में दूसरे प्रदेश के लोग बिहार में नौकरी करने आ रहे हैं। विद्यालय भवन उदघाट्न के दरम्यान दिग्घी गांव के लोगों ने कृषि फीडर के तहत ट्रांसफार्मर व कनेक्शन लगाने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि काफी संख्या में लोग कनेक्शन लिए हुए थे। इसके बावजूद कृषि फीडर का काम नहीं कराया गया। विधायक ने जल्द कार्य पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर हम नेता अजित कुमार, प्रधानाध्यापक रंजन किशोर, छोटू कुमार, भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा, धनंजय शर्मा, संजय सिंह, बुटई सिंह, लाला शर्मा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।