Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाHindustan Newspaper Impact Ganga Mahal-Tutbadi Road Construction Begins

हिन्दुस्तान असर :25 लाख की लागत से गंगा महल-तुतबाड़ी सड़क का निर्माण शुरू

हिन्दुस्तान अखबार में 10 जुलाई को खबर छपने के बाद गंगा महल-तुतबाड़ी सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया। बुडको की लापरवाही के कारण टेंडर के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा था, लेकिन अब त्वरित...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 29 Aug 2024 02:47 PM
share Share

आपके अपने अखबार में खबर छपने का असर एक बार फिर दिखा और गंगा महल-तुतबाड़ी सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया। 10 जुलाई को हिन्दुस्तान अखबार ने प्रमुखता के साथ खबर छापी थी। जिसमें लिखा गया था कि बुडको की लापरवाही से टेंडर के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है। इसके बाद बुडको के पदाधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महीनों से खोदे गये गड्ढे को पाइप लाइन सही करने के बाद भर दिया। समतल होने के बाद अब सड़क का निर्माण कार्य शुरू किय गया है। वार्ड 13 के पार्षद राहुल कुमार ने बताया कि इस सड़क का निर्माण में 25 लाख 29 हजार की राशि खर्च होगी। इसके पूर्व सड़क के किनारे 20 लाख 97 हजार की लागत से नाली का भी निर्माण कराया गया है। जिससे की जल जमाव ना हो। पितृपक्ष के पूर्व इसका निर्माण कार्य पूर्ण हो जायेगा। जिससे कि इस रास्ते से प्रेतशिला व रामशीला जाने वाले पिंडदानियों को सुविधा मिलेगी। निर्माण शुरू होने पर भरत प्रसाद, रजनीश शर्मा, कमल नारायण सिंह, विनोद यादव,साकेत कुमार, जगत किशोर, अशोक गुप्ता, बंटी कुमार,विक्की कुमार ने खुशी जताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख