बोधगया की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
-सुरक्षा के मद्देनजर एनएसजी, एटीएस के और जिला पुलिस ने की हाई लेवल मीटिंग
गया, कार्यालय संवाददाता। बोधगया की सुरक्षा को लेकर देश की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट है। बोधगया का विश्वदाय महाबोधि मंदिर को हाई एलर्ट पर रखा गया है। महाबोधि मंदिर और बोधगया को दहलाने के लिए कई दफे आतंकी साजिश कर चुके हैं, लेकिन उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं हुए। बोधगया की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट रहती है। इसके मद्देनजर मंगलवार को बोधगया के तिब्बत मोनेस्ट्री में एनएसजी, एटीएस और जिला पुलिस के अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग हुई, जिसमें एसएसपी आशीष भारती खुद मौजूद रहे। दिल्ली से पहुंचे एनएसजी के अधिकारियों ने बोधगया व महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था से अवगत हुए। महाबोधि मंदिर और बोधगया की सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना भी किया। इस क्रम में महाबोधि मंदिर के बाहर और अंदर सुरक्षा चेक पोस्ट पर जाकर सुरक्षा तकनीकों को परखा। बोधगया, गया एयरपोर्ट व महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था से सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों को अवगत कराया गया। लगभग दो घंटे तक चली बैठक में अधिकारियों के साथ सुरक्षा को तगड़ा और हाईटेक बनाने पर चर्चा की। इस क्रम में सुरक्षा की जानकारी ली और अहम निर्देश दिए गए। बोधगया की सुरक्षा व्यवस्था काफी महत्वपूर्ण है।
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य गया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, आईआईएम, बोधगया, कन्वेंशन सेंटर व अन्य प्रमुख स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करना था। इस बैठक में सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत किए और सुरक्षा उपायों की समीक्षा की गई और नई रणनीतियों पर चर्चा की गई। ताकि इन महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा को और भी बेहतर बनाया जा सके। बैठक में सिटी एसपी प्रेरणा कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक, ट्रैफिक डीएसपी, थानाध्यक्ष बोधगया व एनएसजी और एटीएस के अधिकारी शामिल थे। बतादें कि 7 जुलाई 2013 को महाबोधि मंदिर व बोधगया के विभिन्न स्थलों पर आतंकियों ने सीरियल बम ब्लास्ट करके दहलाने की कोशिश की थी। इसके बाद साल 2018 में भी आतंकियों ने नाकाम कोशिश किया था। लेकिन उनके मंसूबे सफल नहीं हुए थे। तब से बोधगया और महाबोधि मंदिर की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता पर है। समय-समय पर सुरक्षा एजेंसियां बैठक बोधगया की सुरक्षा व्यवस्था को परखते हैं और सुरक्षा को तगड़ा बनाने की दिशा में फैसले लेते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।