Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाHealth Minister JP Nadda to Inaugurate New Super Specialty Hospital in Magadh with 221 Beds

तैयारी पुरी आज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे उद्धाटन

तैयारी पुरी आज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे उद्धाटनतैयारी पुरी आज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 5 Sep 2024 09:09 PM
share Share

तैयारी पूरी, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा करेंगे उद्धाटन तैयारी का जायजा लेने स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव व अन्य पदाधिकारी पहुंचे

मगध के लोगों 221 बेड की मिलेगी सुविधा

फोटो

गया, निज संवाददाता

शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज कैंपस स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का शुक्रवार को उद्धाटन होगा। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा शाम में इसका उद़घाटन करेंगे। इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गईं हैं। गुरुवार को तैयारी का जायजा लेने स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव शैलेश कुमार मगध मेडिकल पहुंचे। इससे पहले बुधवार को डीएम डा. त्यागराजन एस एम व एसएसपी आशीष मिश्रा के साथ सिटी एसपी प्रेरणा कुमार व अन्य पदाधिकारी तैयारी व सुरक्षा का जायजा लिया था।

221 बेड की मिलेगी सुविधा

प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना फेज चार के तहत बनाये गये इस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 221 बेड की सुविधा लोगों को मिलेगी। जिसमें 36 बेड की आइसीयू, 140 बेड का जेनरल वार्ड के अलावे अन्य वार्ड शामिल है। छह मंजिला भूंकपरोधी यह भवन 20 हजार 950 वर्ग मीटर में फैला है। इस अस्पताल के निर्माण में 108 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। जबकि 84 करोड़ रुपये की मशीन लगाई गई है। इस प्रकार अस्पताल के निर्माण में कुल 192 करोड़ खर्च हुए हैं।

केन्द्रीय मंत्री से लेकर बिहार सरकार के मंत्री तक होगें शामिल

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा के साथ, केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, सभापति विधान परिषद् अवधेश नारायण सिंह, बिहार के उप मुख्य मंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंत्री संतोष कुमार सुमन, नीतीश मिश्रा, डा प्रेम कुमार भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे करेंगे।

मगध मेडिकल में नहीं मिलने वाली सुविधा यहां होगी उपलब्ध

मगध के सबसे बड़े अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में जो सुविधाएं नहीं मिल पाती थी वह यहां उपलब्ध होंगी। यहां दिल की बीमारी, पेशाब संबंधी, मस्तिष्क और मस्तिष्क सर्जरी संबधी इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा जल्द ही तीन अन्य डिपार्टमेंट नेफ्रोलॉजी, सिटी वीएस और नियो नेटोलॉजी की भी सुविधा मिल पाएगी। मेडिकल अधीक्षक डा विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी के शुभारंभ में डीएम का अहम योगदान रहा। लगातार बैठकों में इसके लिए पहल की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें