पितृपक्ष मेले से बोधगया में सफाई कर्मियों का हुआ स्वास्थ्य जांच
बोधगया नगर परिषद कार्यालय परिसर में शुक्रवार को सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। लगभग 200 सफाई कर्मियों की रक्तचाप और मधुमेह की जांच की गई। नप के ईओ अभिषेक आनंद ने शिविर का उद्घाटन...
बोधगया नगर परिषद कार्यालय परिसर में शिविर लगाकर शुक्रवार को पितृपक्ष शुरू होने के पहले सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य जांच किया गया। स्थानीय सीएचसी केंद्र के डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने स्वास्थ्य जांच की। शिविर में लगभग 200 से अधिक महिला व पुरुष सफाई कर्मियों के रक्तचाप, मधुमेह जैसे कई तरह की जांच की गई। साथ ही सभी को विभिन्न शारीरिक समस्याओं से बचाव के बारे में जानकारी दिया। सफाई कर्मियों के साथ नप के ईओ अभिषेक आनंद व कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने भी अपने अपने स्वास्थ्य जांच कराया। स्वच्छता के तहत नप के सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया था। शुक्रवार को दोपहर एक बजे से शाम चार बजे लगाई गई। शिविर का उद्घाटन नप ईओ अभिषेक आनंद ने किया। ईओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आज नगर परिषद में कार्यरत सफाई मित्रों एवं ठोस कचरा प्रबंधन के सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य जांच कराई जा रही है। स्वास्थ्य शिविर में डा लखेन्द्र कुमार, श्यामा रानी, सुमन दत्त, सुमन कुमारी, पूजा कुमारी, संजीत कुमार उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।