श्रीमद्भागवत कथा के लिए निकली कलश यात्रा
बोधगया के मस्तपुरा स्थित सीताराम अग्रसेन भवन में 24 अक्टूबर तक चलने वाली श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शुरू हुआ। कलश यात्रा में 100 महिलाएं पीली साड़ी पहने कलश लिए शामिल हुईं। सीताकुंड में पूजा-अर्चना के...
बोधगया के मस्तपुरा स्थित सीताराम अग्रसेन भवन में शुक्रवार से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन का आयोजन किया गया। 24 अक्टूबर तक चलने वाले पांच दिवसीय भागवत कथा को लेकर गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकली। कलश यात्रा में पीली साड़ी व चुनरी पहनीं करीब 100 महिलाएं माथे पर कलश लिए शामिल हुईं। पीले वस्त्र में पुरुष आस्था के शामिल हुए। विभिन्न मार्गों से होते हुए कलश यात्रा सीताकुंड पहुंची। सीताकुंड में संकल्प, पूजा-अर्चना व के बाद सभी कलशों में फल्गु का जल भरा गया। जलभर कर शोभा यात्रा वापस धर्मशाला आयी। कलश यात्रा में उर्मिला देवी, सरिता अग्रवाल रूबी, अंजू, पूनम, ममता, नीतू, अंजू, प्रमिला व स्नेहा अग्रवाल सहित दर्जनों महिलाएं शामिल रहीं। श्रीमद् भागवत कथा सेवा समिति व महाराज अग्रसेन नारनौलिय चैरिटी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित भागवत कथा को लेकर माहौल भक्तिमय हो गया है। वरीय सदस्य पुरुषोत्तम अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार के पांच दिनों तक स्वामी श्री वेंकटेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज भागवत कथा सुनाएंगे। पुरुषोत्तम अग्रवाल ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 8 बजे बाल भोग लगेगा। इसके बाद यजमान पूजा-अर्चना करेंगे। अपराह्नन 3 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक भागवत कथा होगी। अंतिम दिन 24 अक्टूबर को कथा की पूर्णाहूति के बाद भंडारा होगा। कलश यात्रा में संघ के जवाहर प्रसाद अग्रवाल, शिव अग्रवाल, शंभू अग्रवाल, विनोद राजू, पवन, मनोज , मिथिलेश अग्रवाल व गोविंद अग्रवाल सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।