प्राइवेट आइटीआई पर चला शासन का बुलडोजर, हटाया गया कब्जा
शेरघाटी अंचल के छोटकी चेरकी में सरकार ने शनिवार को अतिक्रमण के आरोप में एक निजी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र (ITI) का भवन ध्वस्त कर दिया। यह भवन आहर के पिंड पर बना था और इसका निर्माण सरकारी जमीन पर किया...
शेरघाटी अंचल के छोटकी चेरकी में कथित तौर पर आहर के पिंड पर बने कृष्णा प्रसाद प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र अर्थात आइटीआई के भवन पर शनिवार को शासन का बुलडोजर चला। देखते ही देखते भवन की इमारत को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। मौके पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से जुड़ा कोई भी कर्मी या छात्र मौजूद नहीं थे। आरोप है कि आहर के पिंड पर करीब ढाई डिस्मिल जमीन का अतिक्रमण कर भवन बनाया गया था। ईंट की पक्की दीवार पर टीन की छप्पर लगाकर तैयार किए गए भवन में छात्रों को इलेक्ट्रिशियन और फीटर ट्रेड का औद्योगिक प्रशिक्षण दिया जा रहा था। पुलिस और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में अतिक्रमित भूमि पर बनाए गए भवन को तोड़े जाने के समय कोई प्रतिरोध भी नहीं हुआ। वैसे प्रशासन की इस कार्रवाई को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर मौजूद थे। सीओ ने बताया कि छोटकी चेरकी में सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए गए केवल एक भवन को तोड़ा गया है। मौके पर मौजूद शेरघाटी के थानेदार अजीत कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान प्रतिरोध-विरोध की आशंका को देखते हुए वरीय अधिकारी के निर्देश पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस भी तैनात की गई थी। उन्होंने कहा कि बगैर किसी प्रतिरोध के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।