प्लेटफॉर्म ब्लॉक रहने के कारण पटना-गया मेमू चाकंद से चलेगी
गया जंक्शन के 6 और 7 नंबर प्लेटफार्म का विकास कार्य 11 नवम्बर से 25 दिसम्बर तक चलेगा। इस दौरान इन प्लेटफार्मों पर ट्रेनें बंद रहेंगी। यात्रियों के लिए चाकंद स्टेशन से मेमू ट्रेनें चलाने और बस सेवा की...
गया जंक्शन का विश्व स्तरीय स्टेशन भवन निर्माण के तहत 6 और 7 नम्बर प्लेटफार्म का विकास के लिए कराये जाने वाले कार्यों को पूरा कराने के उद्देश्य को लेकर गया जंक्शन के 6 व 7 नंबर प्लेटफार्म 11 नवम्बर से 25 दिसम्बर तक ब्लॉक रहेगा। ब्लॉक रहने के कारण इन प्लेटफार्म पर ट्रेनो का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया जायेगा। 6-7 नम्बर प्लेफॉर्म पर ट्रेनो का आवाजाही बन्द रहने की स्थिति में पटना-गया के बीच चलने वाली मेमू ट्रेनो को चाकंद स्टेशन से ही चलाने की व्यवस्था दी जाएगी। छह और सात नम्बर प्लेटफार्म से अधिकांश ट्रेन गया-पटना के बीच परिचालित होती है। यात्रियों की सुविधा के लिए गया से चाकंद के बीच रेलवे बस सेवा भी संचालित की जा सकती है। इसके लिए रेलवे तैयारी कर रही है। इन प्लेटफार्मो पर मेगा ब्लॉक रहने की स्थिति में बगल के चार और पांच नम्बर प्लेटफार्म पर ट्रेनो के बोझ बढ़ने की स्थिति को देखते हुए रेलवे ने गया से हावड़ा व हावड़ा से गया आने-जाने वाली गया-हावड़ा एक्सप्रेस और गया से हावड़ा और हावड़ा से गया के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को पिलग्रिम प्लेटफार्म से परिचालित होगी। पटना से आने-जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों को बदले गए प्लेटफार्म से परिचालन कराया जाएगा। इसके अलावे गया से कियूल के बीच चलने वाली ट्रेनों को प्लेटफार्म वन-ए और वन-बी से चलाने की व्यवस्था की जा रही है। गया जंक्शन के मुख्य वाणिज्य पर्यवेक्षक लोकेश कुमार ने बताया कि 6 और 7 नम्बर प्लेटफार्म का विकास कार्य को लेकर ब्लॉक लिया गया है। यात्रियों को सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनो आ नियमित परिचालन बनाये रखने की दिशा में कार्य की तैयारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।