गया जंक्शन: खुले प्लेटफॉर्म पर तीखी धूप में खड़ा रहकर ट्रेन का इंतजार करते हैं यात्री
गया जंक्शन के एक नंबर प्लेटफार्म पर यात्री शेड की कमी के कारण यात्री भीषण गर्मी में खुले प्लेटफार्म पर खड़े रहने को मजबूर हैं। पिछले डेढ़ साल से नए स्टेशन भवन का निर्माण जारी है, लेकिन यात्री सुविधाओं...

गया जंक्शन के एक नंबर प्लेटफार्म का अधिकांश भाग खुला है। यात्री शेड नहीं रहने से भीषण गर्मी के इस मौसम में काफी तीखी धूप के बीच खुले प्लेटफॉर्म पर खड़ा रहकर ट्रेन का इंतजार करने को यात्री विवश हो रहे हैं। गया जंक्शन का वीआईपी कहलाने वाला एक नंबर प्लेटफार्म की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है। विश्व स्तरीय स्टेशन भवन निर्माण के लिये पुराने भवन को तोड़े करीब डेढ़ साल गुजर गया है। इस समय से यात्री शेड की वैकल्पिक व्यवस्था भी उपलब्ध नहीं है। गर्मी के मौसम में तीखी धूप के बीच तथा बरसात के मौसम में पानी के बीच खड़े रहकर समस्या से यात्रियों को जूझना पड़ता है। इस प्लेटफॉर्म का अधिकांश हिस्से में शेड के साथ यात्रियों को बैठने की भी समुचित सुविधाओं का अभाव का सामना करना पड़ रहा है। इस एक नम्बर प्लेटफार्म से होकर दिन में पूरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, हावड़ा-नईदिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस,आसनसोल-वाराणसी मेमू व धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस आदि ट्रेने गुजरती है। इस ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की काफी भीड़ प्लेटफॉर्म पर बनी रहती है। यात्री ट्रेन का इंतजार में चिलचिलाती धूम में खड़े रहने को विवश हो रहे हैं। लोगो द्वारा वैकल्पिक यात्री शेड व बैठने की सुविधा सहित पीने का पानी की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग रेल प्रशासन से की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।