पिलग्रीज्म भवन में स्थायी वेटिंग हाल की सुविधा
गया जंक्शन पर यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए पिलग्रीज्म भवन में स्थायी वेटिंग हॉल बनाया जा रहा है। रेलवे के निर्देशानुसार, यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सियां, बेंच, और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई...
गया जंक्शन यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देध्य को लेकर विश्व स्तरीय स्टेशन भवन पुर्ननिर्माण के तहत बनाये जा रहे पिलग्रीज्म भवन में स्थायी रूप से वेटिंग हॉल की सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए व्यवस्था को बढ़ाया गया है। रेलवे द्वारा दिये गए निर्देश के आलोक में कंट्रक्शन कम्पनी ने वेटिंग हॉल में यात्रियों को बैठने के लिए कुर्सी, बेंच, की सुविधा बढ़ाने के साथ ही भवन का रंग रोगन, रोशनी, साफ-सफाई, पेयजल, आवागमन आदि की सुविधा बढायी गई है। पितृपक्ष मेला को लेकर तीर्थ यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत यहां पर वेटिंग हॉल की उपलब्ध करायी गई थी जिसे अब स्थायी रूप से किया जा रहा है। पुराने स्टेशन भवन को तोड़ दिए जाने के कारण यात्रियों के लिए वेटिंग हॉल की सुविधा समाप्त हो गई थी। एक नंबर प्लेटफार्म पर भी शेड के अभाव रहने से यात्री परेशान हो रहे थे। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत गया जंक्शन के बाहरी परिसर में टेंट लगाकर यात्रियों को ठहरने की सुविधा दी गई थी। लेकKइन अब यात्रियों की आवश्यकता को लेकर रेल प्रशासन ने निर्माण कराए जा रहे पिलग्रीज्म भवन में वेटिंग हॉल की स्थायी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इस दिशा में कार्य पूरा किया जा रहा है। स्थायी वेटिंग हॉल की सुविधा को लेकर जंक्शन के बाहरी परिसर में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत लगाए गए टेंट को हटा लिया जाएगा। कंस्ट्रक्शन कंपनी के जीएम बीके सिंह ने बताया कि पिलगरिज़्म भवन के एक हिस्से में रेल यात्रियों को ठहरने के लिए वेटिंग हॉल की स्थायी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है। अब गया जंक्शन के दोनों ओर डेल्हा साइड और फ्रंट साइड में रेल यात्रियों के लिए वेटिंग हॉल की सुविधा उपलब्ध हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।