Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाGaya District Team Wins First Place in Men s Category at IIT Patna s Red Run 2024

रेड रन में टिकारी का सौरभ राज्य स्तर पर रहा प्रथम

राज्य सरकार की एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा आईआईटी पटना में आयोजित रेड रन - 2024 में गया जिला की टीम ने पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। एनएन सिन्हा कॉलेज के छात्र सौरभ राज ने 16 मिनट 57 सेकण्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 23 Aug 2024 06:45 PM
share Share

राज्य सरकार की एड्स कंट्रोल सोसायटी की ओर से आईआईटी पटना में आयोजित रेड रन - 2024 में गया जिला की टीम ने पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग में गया की टीम चौथे स्थान पर रहीं। एनएन सिन्हा कॉलेज के छात्र सौरभ राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सौरभ राज ने 16 मिनट 57 सेकण्ड में पांच किलोमीटर की दौड़ को पूरा कर लिया। राज्य स्तर पर सफल रहे सौरभ अब राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली रेड रन प्रतियोगिता में शामिल होंगे। एसएन सिन्हा कॉलेज के एनएसएस के को-आर्डिनेटर डॉ. दीनदयाल गुप्ता ने बताया कि सौरभ को आईआईटी, बिहटा के निदेशक प्रो. टीएन सिंह ने दस हजार रुपया, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले सौरभ ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किया था। सौरभ की सफलता पर प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. उदय पासवान, खेल प्रभारी प्रो. राज कुमार सिंह, प्रो. शशि रंजन, प्रो. रत्नेश कुमार, प्रो. शक्ति पासवान ने बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें