Hindi NewsBihar NewsGaya NewsGaya College Triumphs in Inter-College Wrestling Competition at Aurangabad

अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को सम्मान

औरंगाबाद के सिन्हा कॉलेज में आयोजित अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में गया कॉलेज ने पुरुष वर्ग में विजय प्राप्त की और महिला वर्ग में उपविजेता रहा। कॉलेज के प्रधानाचार्य ने खिलाड़ियों को बधाई दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 21 Sep 2024 07:20 PM
share Share
Follow Us on

औरंगाबाद के सिन्हा कॉलेज में आयोजित अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में गया कॉलेज पुरुष वर्ग में विजेता व महिला र्व में उपविजेता रहा। शनिवार को गया कॉलेज में समारोह का आयोजन कर प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य डॉक्टर सतीश सिंह चंद्र ने सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते हुए कॉलेज के विद्यार्थियों ने खेल भावना एवं अनुशासन का परिचय देते हुए महाविद्यालय का नाम रौशन किया है। बताया कि प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में कॉलेज के रितिक कुमार, अंकित कुमार, शिवमंगल कुमार, अंकित कुमार शर्मा, अंकुश कुमार शर्मा, विवेक सिंह, सहयोग कुमार, अंकुश कुमार, यश कुमार सिंह, नीतीश कुमार व हर्ष कुमार और महिला वर्ग में ईशा कुमारी, कीर्ति कुमारी, खुशी कुमारी, श्रेया कुमारी, रोशनी कुमारी, रितिका कुमारी, रवि कुमारी व खुशी कुमारी आदि खिलाड़ियों का चयन महाविद्यालय के तरफ से किया गया था। समारोह में गया कॉलेज गया के बर्सर डॉक्टर आदर्श कुमार गुप्ता, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनीष प्रताप सिंह, सचिव संतोष कुमार सिंह, लेखापाल जावेद उल बारी व डॉ अभिषेक कुमार आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें