Hindi NewsBihar NewsGaya NewsGaya College Discusses NAAC Evaluation Standards and Quality Improvement Initiatives

नैक से अच्छे ग्रेड प्राप्त करने में सफल होगा गया कॉलेज : प्राचार्य

गया कॉलेज में आईक्यूएसी की बैठक हुई, जिसमें नैक के नए नियमों की चर्चा की गई। प्राचार्य ने वर्षा जल संचयन और उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाओं पर जोर दिया। महाविद्यालय के शैक्षणिक नवाचारों और बहुभाषिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 12 Sep 2024 06:47 PM
share Share
Follow Us on

गया कॉलेज में गुरुवार को इंटर्नल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आईक्यूएसी) की बैठक हुई। आईक्यूए सेल के कोऑर्डिनेटर डॉ. अरुण गर्ग ने सभी सदस्यों के साथ नैक द्वारा विभिन्न संस्थाओं के मूल्यांकन संबंधी परिवर्तित व नए नियमों की चर्चा की। प्राचार्य प्रोफेसर सतीश सिंह चंद्र ने कहा कि नैक से अच्छे ग्रेड प्राप्त करने के लिए महाविद्यालय परिवार कृत संकल्प है। नैक से अच्छे ग्रेड प्राप्त करने में सफल होंगे। प्राचार्य ने कहा कि वर्षा जल संचयन के क्षेत्र में कॉलेज में बड़े पैमाने पर कार्य किए जा रहे हैं। इसमें प्राकृतिक जल को संधारित व पुन: शुद्धिकृत कर इस संपूर्ण क्षेत्र में जल के स्तर को बनाए रखने के साथ ही भीषण गर्मी में भी जलापूर्ति निर्वाण रूप से होती रहेगी। यह योजना महाविद्यालय के सा ही पूरे समाज के लिए लाभकारी है। विद्यार्थियों को पुस्तकालय में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ हाई स्पीड वाई-फाई की सुविधा दी गई है। महाविद्यालय द्वारा प्रकाशित बहुभाषिक वार्षिक पत्रिका सतदल पर भी विचार विमर्श करने के साथ ही विभिन्न भाषाओं में कॉलेज परिवार के सदस्यों से आलेख आमंत्रित करने पर भी चर्चा की। इस पत्रिका को यूजीसी केयर लिस्ट में शामिल करने के विभिन्न उपायों पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। महाविद्यालय के जनसम्पर्क पदाधिकारी डॉक्टर धनंजय धीरज ने बताया कि शैक्षणिक व विभिन्न सह शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से कॉलेज में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण को प्रतिस्थापित करने के लिए नए नवाचारों का प्रयोग किया जा रहा है। इन्हीं सब सुविधाओं के आधार पर नैक से बेहतर से बेहतर ग्रेड प्राप्त करने में सफल होंगे। बैठक में आईक्युएसी सदस्य डॉ. तलत आफरीन, डॉ. रिचा सिंह, डॉ. श्रुति प्रिया, डॉ. किशोर कुमार, डॉ आशुतोष कुमार, डॉ. पन्नालाल, अमरजीत कुमार, राजेश मिश्रा, शादाब इलियास व अंबरीश नारायण सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें