Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाFarmers from Gaya District Receive Special Training in Millets Production in Hyderabad

मोटे अनाज उत्पादन का प्रशिक्षण के लिए 26 सदस्यीय दल हैदराबाद रवाना

गया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) गया के माध्यम से

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 4 Sep 2024 02:37 PM
share Share

कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) गया के माध्यम से जिले में मोटा अनाज उत्पादन को लेकर 24 किसानों सहित 26 सदस्यीय टीम विशेष प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद के तेलंगाना भेजी गई है। गया जिले के विभिन्न प्रखंडों से मोटा अनाज की खेती करने वाले 24 कृषकों के एक दल को दो तकनीकी प्रसार कर्मियों के साथ मिलेटस् उत्पादन तकनीक प्रसंस्करण वैल्यू एडीसन एवं भंडारण विषय पर आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए हैदराबाद तेलंगाना भेजा गया। 26 सदस्यीय यह दल चार से छह सितंबर तक भारतीय श्रीअन्न अनुसंधान संस्थान हैदराबाद तेलंगाना में आयोजित तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में भाग लेगा। गया जिले में विगत वर्षों से कृषि विभाग द्वारा मोटा अनाज की खेती के बारे में किसानों को जागयक किया जा रहा है। गया जिले में किसान मोटे अनाज की खेती के प्रति उत्सुकतावश प्रेरित हो रहे हैं। पिछले वर्ष गया जिले में किसानों द्वारा मंडुआ का अच्छा उत्पादन किया गया जिसकी सफलता को देखते हुए अन्य किसान भी मोटे अनाज की खेती करने में रुचि दिखा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें