चेकपोस्ट पर विदेशी शराब व बीयर लदी कार पकड़ी गई
उत्पाद जांच चौकी पर एक्साइज की टीम ने विदेशी शराब और बीयर से भरी कार पकड़ी। 192 बोतल शराब और 96 केन बीयर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई इंस्पेक्टर रामप्रीति कुमार के नेतृत्व में हुई।...
उत्पाद जांच चौकी पर एक्साइज की टीम को विदेशी शराब और बीयर लदी कार हाथ लगी। समेतिक जांच चौकी, डोभी की टीम ने 192 बोतल शराब व 96 पीस केन बीयर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उत्पाद सहायक आयुक्त प्रियरंजन ने बताया कि पर्व-त्योहार की सीजन को लेकर जिले भर में टीम को अलर्ट कर दिया गया है। खासकर जांच चौकी पर। इसी क्रम में शनिवार की रात जांच चौकी की टीम ने वाहनों की जांच में शक के आधार पर एक स्विफ्ट डिजायर कार पकड़ी। इंस्पेक्टर रामप्रीति कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में 192 कार में छिपायी गई बोतल शराब व 96 पीस केन बीयर के साथ दो तस्करों को दबोचा गया। 72 लीटर विदेशी शराब और 48 लीटर बीयर के साथ कार को जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार युवकों में जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के औलियाचक गांव निवासी अजीत कुमार और परस बिगहा थाना क्षेत्र के महादेव बिगहा गांव के पीयूष प्रत्यय को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी में इंस्पेक्टर रामप्रीति कुमार, एसआई प्रमोद कुमार, एएसआई दीपक कुमार, दिलीप कुमार व राहुल कुमार सहित जवान शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।