Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाElectricity Theft Leads to Rs 58 000 Fine for Businessman in Sherghati

बिजली चोरी के मामले में कारोबारी को लगी 58 हजार की चपत

शेरघाटी में एक कारोबारी पर चोरी की बिजली से लोहे का कारखाना चलाने का आरोप लगा है। विद्युत अधिकारियों की छापेमारी के बाद, उसे 58,331 रुपये का जुर्माना भुगतना पड़ा। सहायक विद्युत अभियंता मृत्युंजय कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 15 Oct 2024 08:27 PM
share Share

शेरघाटी के लगन तकिया-इंदिरा नगर मोहल्ले में चोरी की बिजली से लोहे का कारखाना चलाने वाले एक कारोबारी को विद्युत अधिकारियों के छापे के बाद 58 हजार रुपये की चपत लगी है। विद्युत छापामार दल का नेतृत्व कर रहे शेरघाटी के सहायक विद्युत अभियंता मृत्युंजय कुमार ने रविंद्र दास नामक कारोबारी के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में शेरघाटी थाने में मुकदमा दर्ज कराने के पूर्व 58 हजार 331 रुपये का जुर्माना भी ठोंका है। छापामार दस्ते में एसटीएफ के सहायक विद्युत अभियंता अतुल कुमार, जुनियर इंजीनियर सुरेंद्र कुमार तथा राकेश कुमार, नौशाद आलम और विजय पासवान आदि विद्युतकर्मी भी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें