उड़ीसा महिला टीम ने बिहार की टीम से 3-2 से विजयी
गया के डीपीएस स्कूल में आयोजित योनेक्स सनराइज पूर्वी क्षेत्र इंटर स्टेट बैडमिंटन चैम्पियनशीप के पहले दिन उड़ीसा महिला टीम ने बिहार को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। पुरुष वर्ग में बिहार की टीम...
गया के डीपीएस स्कूल में स्थित लार्ड बुद्धा बैडमिंटन एकेडमी में 5 से 8 सितंबर तक आयोजित योनेक्स सनराइज पूर्वी क्षेत्र इंटर स्टेट बैडमिंटन चैम्पियनशीप का पहला दिन गुरुवार को प्रतिभागी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के टीम इवेंट मैच में महिला टीम के संघर्षपूर्ण मुकाबले में उड़ीसा महिला टीम ने बिहार की टीम को 3-2 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पुरुष टीम वर्ग में बिहार की टीम ने पश्चिम बंगाल से 0-3 से पराजित हो गयी। गुरुवार को देर शाम तक टीम इवेंट के सभी वर्गों के सेनी फाइनल मैच खेले जाएंगे। शुक्रवार को प्रतियोगिता के टीम इवेंट् फाइनल मैच खेले जाएंगे तथा प्रतियोगिता के इनडिभिजुअल मैच 7 सितंबर से खेले जायेंगे। इस अवसर पर बिहार बैडमिंटन संघ के महासचिव के एन जयसवाल, प्रतियोगिता के संरक्षक एवं उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मलकोटीया, प्रतियोगिता के संयुक्त आयोजन सचिव विकास सिजुआर सहित कई संघ के कई पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।