केदारनाथ धाम की तरह चंडीस्थान में बन रहा पूजा पंडाल
फोटो, रैप पर। आमस, एक संवाददाता। आमस प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा की
आमस प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा की तैयारी जोर शोर से चल रही है। पंडाल व दुर्गा मां की मूर्ति बनवाने और चंदा करने में उत्साह के साथ युवा दिन रात लगे हैं। आमस, सांव, सिमरी, बुधौल, चंडीस्थान, करमाईन, शमशेरखाप, ताराडीह समेत दर्जन भर गांव टोले व बाजारों में प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती है। आमस व चंडीस्थान में 50 अधिक सालों से पूजा होती आ रही है। जानकारों के अनुसार यहां स्थानीय लोगों एक रुपये के चंदा से पूजा की शुरुआत की थी। बनाई जा रही आकर्षक प्रतिमा
चंडीस्थान बाजार में इस बार करीब दो लाख रुपये की लागत से केदारनाथ धाम शक्ल की पूजा पंडाल बनाई जा रही है। इसके लिए कोलकाता से कारीगर बुलाए गए हैं। स्थानीय कारीगर दुर्गा मां की आकर्षक प्रतिमा बनाने में लगे हैं। यहां का पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र होता है। दूर दराज के लोग यहां मेले में आते हैं। शिप्पू, राजू सिंह, मंटू, सुरेंद्र, उमेश लाल, सोनू गुप्ता, बाबू गुप्ता, शंपि, मोनू आदि युवा बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं। शेखर चौरसिया, डॉ संजय सिंह, उमेश साव, कुंदन कुमार, डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह, नीरज चौरसिया, जीतू वर्णवाल आदि गार्जियन की भूमिका निभा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।