Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाDurga Idol Immersion Deadline Set for October 13 in Sherghati

शेरघाटी में मूर्ति विसर्जन के लिए प्रशासन ने तय की तारीख

शेरघाटी, निज संवाददाता। शेरघाटी में शक्ति की देवी माता दुर्गे की पूजा के बाद

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 3 Oct 2024 06:37 PM
share Share

शेरघाटी में शक्ति की देवी माता दुर्गे की पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए प्रशासन ने 13 अक्टूबर की तारीख तय कर दी है। शेरघाटी के थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने गया के डीएम और एसएसपी की ताकीद को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते हुए सूचना दी है कि हर कीमत पर 13 अक्टूबर की शाम या रात तक मूर्ति विसर्जन कर लिया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि मूर्ति विसर्जन में विलंब करने वाली पूजा समितियां को अगले वर्ष से लाइसेंस मिलना भी मुश्किल हो सकता है। इससे पूर्व दुर्गा पूजा पंडाल और विसर्जन जुलूस आदि को लेकर नियम और शर्तें पूजा समितियों के साथ साझा की गई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि शेरघाटी शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में 24 स्थानों पर पूजा पंडाल बनाए जाने और विसर्जन जुलूस निकाले जाने की सूचना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें