शेरघाटी में मूर्ति विसर्जन के लिए प्रशासन ने तय की तारीख
शेरघाटी, निज संवाददाता। शेरघाटी में शक्ति की देवी माता दुर्गे की पूजा के बाद
शेरघाटी में शक्ति की देवी माता दुर्गे की पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए प्रशासन ने 13 अक्टूबर की तारीख तय कर दी है। शेरघाटी के थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने गया के डीएम और एसएसपी की ताकीद को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते हुए सूचना दी है कि हर कीमत पर 13 अक्टूबर की शाम या रात तक मूर्ति विसर्जन कर लिया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि मूर्ति विसर्जन में विलंब करने वाली पूजा समितियां को अगले वर्ष से लाइसेंस मिलना भी मुश्किल हो सकता है। इससे पूर्व दुर्गा पूजा पंडाल और विसर्जन जुलूस आदि को लेकर नियम और शर्तें पूजा समितियों के साथ साझा की गई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि शेरघाटी शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में 24 स्थानों पर पूजा पंडाल बनाए जाने और विसर्जन जुलूस निकाले जाने की सूचना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।