प्रशासन आपके द्वारा कार्यक्रम में डीएम ने सुनी लोगों की समस्याएं, शीघ्र निष्पादन का दिया आश्वासन
फोटो-कार्यक्रम की सभी फोटो रैप पर,प्रशासन आपके द्वारा कार्यक्रम में डीएम ने सुनी लोगों की समस्याएं, शीघ्र निष्पादन का दिया आश्वासनप्रशासन आपके द्वार
विशेष केंद्रीय सहायता योजना अंतर्गत आमस की झरी पंचायत के बिहारी बिगहा महादलित टोले में गुरुवार को आयोजित आपका प्रशासन आपके द्वारा कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने लोगों की समस्याएं सुनीं। करीब दो घंटे तक रुककर बारी-बारी से लोगों के आवेदन लिए और समस्याओं के निष्पादन करने का निर्देश दिया। कहा कि अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने प्रखंड के विभिन्न गांव-टोले से शिकायत लेकर पहुंचे लोगों की समस्याओं का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। यहां प्रशासनिक सह स्वास्थ्य शिविर में आवास, पेंशन, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, पर्चा, दाखिल खारिज, एलपीसी, मापी, आपसी विवाद, बेदखली, पीएचईडी, बिजली आदि के सैकड़ों आवेदन आए। बीडीओ नीरज कुमार राय ने बताया कि सिर्फ आवास योजना के पांच सौ से अधिक आवेदन आए हैं। मनरेगा से जुड़े 40 और अंचल से जुड़े 10 आवेदन आए। मनी देवी नामक महिला ने एलपीसी बनवाने के बदले सीओ के गार्ड द्वारा दस हजार रुपये मांगे जाने की शिकायत की। इसकी जांच कर गार्ड पर कार्रवाई करने का निर्देश सीओ को दिया। डीएम व डीडीसी विनोद दुहन ने शिविर के पास पौधरोपण भी किया। शिविर में विभिन्न विभागों के अलग-अलग 32 स्टॉल लगाए गए थे। अधिकारी और कर्मियों ने लोगों से आवेदन लिए और समाधान भी बताए।
सोनदाहा डैम का किया निरीक्षण
किसानों की शिकायत पर डीएम ने झरी गांव के दक्षिण सोनदाहा डैम का निरीक्षण किया। किसानों ने बताया कि लाखों रुपये खर्च किए जाने के बाद भी डैम में जंगल-पहाड़ का पानी संचय नहीं हो पा रहा है। इस वजह से सिंचाई में परेशानी आ रही है। हर वर्ष सूखे की मार झेलनी पड़ रही है। इस पर डीएम डॉ. त्यागराजन ने विभागीय अधिकारी से बात कर समस्या का हल कराने का आश्वासन दिया। रेगनियां के वृजकिशोर सिंह ने उत्तरी कोयल नहर के दक्षिणी छोर के किनारे कैनाल निर्माण कराकर सिंचाई व्यवस्था कराने की मांग की। वीरेंद्र यादव और महेंद्र पासवान ने नहर के ऊपर बने साइफन के टूट जाने से सिंचाई बाधित होने की शिकायत की। किसानों ने मदनपुर के आसपास कुछ लोगों द्वारा उत्तरी कोयल नहर का पानी रोक देने की शिकायत की। इस पर डीएम ने औरंगाबाद डीएम से बात कर किसानों की शिकायत रखीं।
सर, नल-जल लगवा देहु, पानी पिला बिना छछनईत ही
अज्ञात बीमारी से पांच दिनों के अंदर बिहारी बिगहा के छह और कोनार नगर के एक सहित सात महादलितों की हुई मौत के बाद गुरुवार को डीएम यहां पहुंचे थे। बिहारी बिगहा के लोगों ने डीएम से टोले में नल-जल योजना लगवाने मांग की। कहा एक-दो चापाकल लगवाने से काम नहीं चलेगा सर। गर्मी के दिनों में पानी के लिए छछनना पड़ता है, जबकि बरसात में चापाकल से गंदा पानी निकलता है। भूमिहीन टोले के लोगों ने डीएम से जीविकोपार्जन के लिए व्यवसाय की भी मांग की।
कार्यक्रम में इनलोग भी रहे मौजूद
डीपीओ रश्मि वर्मा, सीओ अरशद मदनी, दीपू सिंह, प्रखंड प्रमुख लड्डन खां, पीओ विजय सिन्हा, बीपीआरओ सूरज प्रकाश भगत, चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार, सीडीपीओ मंजू सिंह, सबा सुल्ताना, विरेंद्र यादव, रवींद्र शर्मा, सुनील मांझी, एसएसबी कमांडेंट टी राजेश पाल, तप्पू सिंह, शंकर सिंह, नेहरू, भोली यादव, राजेश दास, भोला पासवान आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।