Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाDhirendra Shastri to Visit Bodhgaya from September 26 to October 2

बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री 26 सितंबर को आएंगे बोधगया

बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री 26 सितंबर को आएंगे बोधगया 26 सितंबर को पहुंचकर बोधगया

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 18 Sep 2024 01:15 PM
share Share

बागेश्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री 26 सितंबर को आएंगे बोधगया 26 सितंबर को पहुंचकर बोधगया के रिसॉर्ट में दो अक्टूबर तक रुकेंगे

पिछले साल भी बोधगया पहुंचे थे धीरेन्द्र शास्त्री

संपर्क में रहने वाले भक्तों से करेंगे मुलाकात

गया। प्रधान संवाददाता

बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री 26 सितंबर को गया पहुंचेंगे। बोधगया स्थित रिसॉर्ट में 26 सितंबर से दो अक्टूबर तक उनका प्रवास होगा। इस दौरान उनके भक्त साथ होंगे, जो पिंडदान भी करेंगे। एक सप्ताह के गयाजी प्रवास में धीरेन्द्र शास्त्री निवास स्थान पर ही भागवत कथा कहेंगे। धीरेन्द्र शास्त्री के गया आगमन के संबंध में पंडा गजाधर लाल कटियार ने बताया कि इस दौरान कोई दरबार लगाने जैसी कोई बात नहीं है। लेकिन, जो उनके संपर्क में हैं, उनकी मुलाकात होगी। गजाधर लाल ने बताया कि इस बार धीरेन्द्र शास्त्री पूजन के लिए गया विष्णुपद मंदिर पहुंचेंगे। लेकिन इसकी तारीख फिलहाल तय नहीं है। मालूम हो कि पिछले साल पितृपक्ष के दौरान धीरेन्द्र शास्त्री गया पहुंचे थे। गया एयरपोर्ट पर उनका स्वागत भाजपा के सांसद मनोज तिवारी ने किया था। बोधगया के संबोधि रिसार्ट में उन्होंने भागवत कथा कही थी।

बयान:

धीरेन्द्र शास्त्री जी के गया पहुंचने की औपचारिक सूचना मिली है। उनकी टीम गुरुवार को मुलाकात करने वाली है। जो जानकारी मिली है उनके मुताबिक 26 सितंबर से उन्हें बोधगया आना है। फिलहाल गया आने की बात नहीं कही गई है। टीम से मुलाकात के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

डॉ. त्यागराजन, डीएम, गया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें