Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाDevotees Gather for Pitripaksha Mela in Gaya Assistance Camp Inaugurated by IPS Officer

मानवता का सच्चा स्वरूप है तीर्थयात्रियों के प्रति सेवारत का भाव: विकास वैभव

-सीनियर आईपीएस ने पितृपक्ष मेल को लेकर गया जंक्शन पर सहायता शिविर का

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 16 Sep 2024 01:46 PM
share Share

हिंदू धर्मावंशियों के लिए मंगलवार से गयाजी में आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न भागों से रेल मार्ग से गया आने वाले तीर्थ यात्रियों की सहायतार्थ गया जंक्शन परिसर में लैट्स इंस्पायर बिहार द्वारा आयोजत सहायता शिविर का उद्घाटन करते हुए सीनियर आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने कहा कि तीर्थयात्रियों के प्रति सेवारत का भाव ही मानवता का स्वरूप दर्शाता है। इसलिए हम सभी सनातनी का परम कर्तव्य और धर्म है कि हम सभी लोग देश-विदेश से पितरों की मोक्ष के लिए पिंडदान करने गयाजी आने वाले तीर्थयार्थियों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराए। इसके लिए हमेशा सभी को निष्ठा का भाव अपनाए रखने का सन्देश देते हुए उन्होंने कहा कि लैट्स इंस्पायर बिहार के माध्यम से तीर्थयात्रियों-पिंडदानियों के सहायता के लिए इस शिविर के माध्यम से कार्यकर्ता, स्वयंसेवक तथा सभी सदस्य क्रियाशील बने रहे। इस अवसर पर लैट्स इंस्पायर बिहार के गया जिला प्रभारी

बिधनेश्वर सिंह ने कहा कि तीर्थतात्रियो को काफी निष्ठा के साथ हम सभी लोग दिन रात सेवारत रहूंगा। इसके लिए चौबीस घण्टे कार्यकर्तागण क्रियाशील बने रहेंगे। उद्घाटन समारोह में स्वामी संतोष आनंद जी महाराज, रत्नेश्वर सिंह उर्फ रिंकू, लव सिंह, उज्ज्वल कुमार सिंह, प्रशांत सिंह, विशाल कुमार, प्रियंका सिंह, कल्पना कुमारी, सिद्धार्थ ध्रुब, युवराज, विवेक, रंजीत आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख