मानवता का सच्चा स्वरूप है तीर्थयात्रियों के प्रति सेवारत का भाव: विकास वैभव
-सीनियर आईपीएस ने पितृपक्ष मेल को लेकर गया जंक्शन पर सहायता शिविर का
हिंदू धर्मावंशियों के लिए मंगलवार से गयाजी में आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न भागों से रेल मार्ग से गया आने वाले तीर्थ यात्रियों की सहायतार्थ गया जंक्शन परिसर में लैट्स इंस्पायर बिहार द्वारा आयोजत सहायता शिविर का उद्घाटन करते हुए सीनियर आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने कहा कि तीर्थयात्रियों के प्रति सेवारत का भाव ही मानवता का स्वरूप दर्शाता है। इसलिए हम सभी सनातनी का परम कर्तव्य और धर्म है कि हम सभी लोग देश-विदेश से पितरों की मोक्ष के लिए पिंडदान करने गयाजी आने वाले तीर्थयार्थियों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराए। इसके लिए हमेशा सभी को निष्ठा का भाव अपनाए रखने का सन्देश देते हुए उन्होंने कहा कि लैट्स इंस्पायर बिहार के माध्यम से तीर्थयात्रियों-पिंडदानियों के सहायता के लिए इस शिविर के माध्यम से कार्यकर्ता, स्वयंसेवक तथा सभी सदस्य क्रियाशील बने रहे। इस अवसर पर लैट्स इंस्पायर बिहार के गया जिला प्रभारी
बिधनेश्वर सिंह ने कहा कि तीर्थतात्रियो को काफी निष्ठा के साथ हम सभी लोग दिन रात सेवारत रहूंगा। इसके लिए चौबीस घण्टे कार्यकर्तागण क्रियाशील बने रहेंगे। उद्घाटन समारोह में स्वामी संतोष आनंद जी महाराज, रत्नेश्वर सिंह उर्फ रिंकू, लव सिंह, उज्ज्वल कुमार सिंह, प्रशांत सिंह, विशाल कुमार, प्रियंका सिंह, कल्पना कुमारी, सिद्धार्थ ध्रुब, युवराज, विवेक, रंजीत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।