लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक कर रहे स्वास्थ्यकर्मी
आमस में महादलित परिवारों के बीच डायरिया के मामले बढ़ रहे हैं, जिसके कारण नौ लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें पांच बच्चे भी शामिल हैं। स्वास्थ्यकर्मियों ने गांव में साफ-सफाई और खान-पान के प्रति जागरूकता...
जागरूकता के अभाव और गांव टोले में गंदगी फैले रहने के कारण आमस में महादलित परिवार के लोग डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। अब तक पांच बच्चों समेत नौ की मौत भी हो चुकी है। सोमवार को करमडीह पंचायत के बनकट भुईटोली निवासी इंद्रदेव मांझी की दस वर्षीय पुत्री इंदू कुमारी की मौत हो गई थी। वहीं, अब भी कई लोग आक्रांत हैं। विकास मित्र रामस्वरूप मांझी, पूर्व मुखिया अर्जुन यादव, सुबोध दास, पप्पू कुमार आदि स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मंगलवार को बनकट भुईटोली पहुंच लोगों को साफ सफाई और खान पान के बारे में जागरूक किया। कहा, टोले में और आसपास बरसाती व नाली के पानी जमने नहीं दें। वहीं चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार ने पानी को गर्म कर पीने व गर्म खाना खाने की सलाह दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।