Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाDelha Bus Stand Faces Severe Lack of Facilities Despite Generating 40 Lakhs Revenue Annually

डेल्हा बस स्टैंड पर 20 दिनों से वैट (पियाउ) खराब, पानी के लिए तरस रहे यात्री

डेल्हा बस स्टैंड पर 20 दिनों से वैट (पियाउ) खराब, पानी के लिए तरस रहे यात्रीडेल्हा बस स्टैंड पर 20 दिनों से वैट (पियाउ) खराब, पानी के लिए तरस रहे यात्री

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 12 Sep 2024 02:06 PM
share Share

शहर के डेल्हा बस स्टैंड से लाखों रुपये प्रति वर्ष राजस्व आता है। यहां सुविधाओं की कमी है। इस बस स्टैंड में लगा प्याऊ (वैट) 20 से अधिक दिनों से खराब है। यात्री पेयजल के लिए तरस रहे हैं। इस स्टैंड से औरंगाबाद, हसपुरा, गोह, टिकारी, आंती सहित दर्जनों स्थानों के लिए बसें खुलती हैं। यहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। ऐसे में सुविधाएं नहीं रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

शौचालय के अभाव में महिला यात्रियों को होती है फजीहत

बस स्टैंड में शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है। ऐसे में महिला यात्रिायों को काफी फजिहत का सामना करना पड़ता है। अगर किसी महिला को जरूरत पड़ गया तो आसपास के घर के लोगों से मिन्नत कर उसके घर के शौचालय का इस्तेमाल करती हैं।

40 लाख से अधिक का मिलता है राजस्व

बस स्टाफ कमलेश कुमार ने बताया कि इस स्टैंड से निगम को 40 लाख से अधिक का राजस्व मिलता है। बावजूद सुविधाएं नदारत हैं। पानी की टंकी का मोटर खराब रहने से होटल में पानी खरीद कर पीना पड़ता है। सड़क किनारे ही बस खड़ा करते हैं। बस खड़ा करने के लिए ज्यादा जगह ही नहीं है। सड़क किनारे बस खड़ी करने से राहगीरों को को भी परेशानी होती है।

कोट

बस स्टैंड में 20 से अधिक दिनों से प्याऊ का मोटर खराब है। इससे यात्रियों को पेयजल के लिए तरसना पड़ रहा है। यात्री के साथ बस स्टाफ व आसपास के दुकानदारों को भी परेशानी हो रही है।

- देवराज, स्थानीय निवासी।

बस स्टैंड में शौचालय की व्यवस्था नहीं है। आवश्यकता पड़ने पर महिला यात्रियों को परेशानी होती है। इमरजेंसी रहने पर अपने घर के शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए देते हैं। पानी नहीं रहने से और भी परेशानी हो रही है। शिकायत के बाद भी ठीक नहीं किया जा रहा है।

- अनिल कुमार, दुकानदार।

प्यास लगने पर होटल से पानी के बोतल खरीदे हैं। बस स्टैंड में पानी व शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए। महिलाओं की समस्या को देखने वाला यहां कोई नहीं है। राजस्व वसूली के बाद भी सुविधाएं नहीं रहने से परेशानी हो रही है।

- शांति देवी, यात्री।

----------------

कोट

प्याऊ (वैट) खराब होने और शौचालय की समस्या को लेकर नगर आयुक्त को पत्र लिखा गया है। नए नगर आयुक्त आए हैं। उम्मीद है कि डेल्हा बस स्टैंड की जो भी समस्याएं हैं उसे दूर करने के लिए पहल करेंगे।

- वीणा देवी, पूर्व पार्षद।

डेल्हा बस स्टैंड की समस्या को दूर करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया जायेगा। शीघ्र की समस्या का समाधान किया जायेगा।

- कुमार अनुराग, नगर आयुक्त, गया नगर निगम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें