Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाCustoms Alert at Gaya Airport as International Flights Resume

इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू होते ही एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग चौकस

गया एयरपोर्ट पहुंचे सीमा शुल्क (निवारण) के आयुक्त डॉ.यशोवर्धन पाठक कस्टम अधिकारियों को किया

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 15 Oct 2024 07:17 PM
share Share

गया एयरपोर्ट पर विदेशी विमानों की आवाजाही शुरू होते ही कस्टम विभाग अलर्ट हो गया है। मंगलवार को सीमा शुल्क (निवारण) के आयुक्त डॉ. यशोवर्धन पाठक गया एयरपोर्ट पहुंचे और कस्टम अधिकारियों को अलर्ट किया। उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल विमानों की उड़ान शुरू होने के बाद प्रतिबंधित सामान की तस्करी की संभावना बढ़ जाती है। तस्करी की रोकथाम को लेकर तैनात अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार बॉर्डर स्टेट है। कस्टम विभाग के अधिकारी नेपाल बॉर्डर पर चौकस रहते हैं। भारत और नेपाल का विशेष संबंध है। यहां खुला बॉर्डर है। विभाग चौकस है। किसी प्रकार की तस्करी रोकने को लेकर अलर्ट है। यह अभियान पूरे बिहार में चलता है। इसी के तहत आज गया एयरपोर्ट का निरीक्षण किया गया। इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू हो चुकी है। ऐसे में अधिकारियों को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें