सीयूएसबी: पीएचडी की आधी से अधिक सीटें रह गई खाली
21 पीएचडी कार्यक्रम में 254 सीटों पर मांगा गया था आवेदन 254 सीटों के लिए 702 से अधिक अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन साक्षात्कार के आधार पर चयनित 105 अभ्
दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के शैक्षणिक सत्र 2024-25 में नामांकित अभ्यर्थियों की कक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गई। सीयूएसबी ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 की आधी से अधिक सीटें खाली रह गई है। कई विषयों में पात्र अभ्यर्थी नहीं मिलने की वजह से एक भी नामांकन नहीं हुआ है। कई विषयों में आधी से अधिक सीटें खाली रह गई है।
सीयूएसबी की ओर से पीएचडी में नामांकन की प्रक्रिया की शुरुआत 28 अक्टूबर, 2024 से की गई थी। 21 पीएचडी कार्यक्रमों की 254 सीटों पर आवेदन आमंत्रित किया गया था। 254 सीटों के लिए 702 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 28 अक्टूबर से 11 नवम्बर, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया गया था। प्राप्त आवेदनों के आधार पर पात्र लाभुकों की सूची जारी कर 28 और 29 नवम्बर, 2024 को साक्षात्कार लिया गया था। साक्षात्कार के लिए छह सौ से अधिक अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। साक्षात्कार के आधार पर चयनित लाभार्थियों की सूची जारी की गई थी। सूची के आधार पर शुल्क जमा करने का मौका दिया गया। सूची में शामिल 138 (18 वेटलिस्टेड) में से 105 अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा कराते हुए नामांकन लिया। कुछ अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा नहीं कराया। बाद में वेटलिस्टेड अभ्यर्थियों में से पांच अभ्यर्थियों की सूची भी जारी की गई।
सीयूएसबी की वेबसाइट पर उपलब्ध सूची के अनुसार, एनवायर्नमेंटल साइंस विषय की 16 में एक, बायोटेक्नोलॉजी की 12 में से तीन, कंप्यूटर साइंस की पांच में दो, स्टेटिस्टिक्स की छह में दो, फार्मेसी की 12 में एक, फिजिकल एजुकेशन की 14 में पांच, लॉ की 30 में 21, हिस्ट्री की 15 में 15, सोशियोलॉजी की 17 में 11, पॉलिटिकल स्टडीज की सात में छह, इंग्लिश की 11 में 10, कॉमर्स की सात में तीन, ज्योग्राफी की दो में दो, लाइफ साइंस की छह में तीन, बायोइन्फरमेटिक्स की दस में एक, केमिस्ट्री की 21 में एक, इकोनॉमिक्स की दस में सात, साइकोलॉजी की दस में चार, मैथेमेटिक्स की पंद्रह में सात सीटों पर नामांकन कराया है। जबकि फिजिक्स, जियोलॉजी और हिन्दी में पात्र लाभुकों की कमी की वजह से नामांकन नहीं हो सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।