Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाCourt Reopening After Holidays Causes Massive Traffic Jam in City

कोर्ट एरिया में भीषण जाम में रेंगी गाड़ियां, परेशान रहे राहगीर

तीन दिनों की छुट्टी के बाद मंगलवार को कोर्ट और अन्य सरकारी दफ्तर खुलने के कारण भारी भीड़ उमड़ी। कोर्ट एरिया और बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। गाड़ियां और पैदल राहगीर जाम में फंस गए। दोपहर तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 27 Aug 2024 02:15 PM
share Share

तीन बाद कोर्ट खुलने के कारण मंगलवार को भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ का आलम यह रहा है कि कोर्ट एरिया के पास भीड़ से कार्यालय अवधि में जाम लगता रहा। जाम में गाड़ियां रेगतीं रहीं। जाम के कारण वाहन चालकों के साथ पैदल राहगीरों को फजीहत झेलनी पड़ी। चौथा शनिवार, रविवार और सोमवार को जन्माष्टमी की छुट्टी के बाद मंगलवार को कोर्ट सहित अन्य सरकारी दफ्तर खुल गए। कोर्ट एरिया के पास सुबह 10 बजे के बाद से ही जाम लगना शुरू हो गया। कोर्ट सड़क से लेकर नीचे अंडरपास के जरिए भी इस पार से उस पार होने वाली की भारी भीड़ रही। ऐसी स्थिति के कारण कोर्ट के मुख्य द्वार, पश्चिमी द्वार और दुर्गाबाड़ी जाने वाली मोड़ के पास भीषण जाम की स्थिति बन गयी। दोपहर में स्थिति और बिगड़ गयी। गाड़ियों की कतार कलेक्ट्रेट गोलंबर से लेकर राय काशीनाथ मोड़ तक रही। जाम में छोटी-बड़ी गाड़ियां या तो फंसी रहीं या रेंगतीं नजर आयी। कोर्ट के पास जाम का असर दुर्गाबाड़ी रोड पर दिखा। निबंधन व उत्पाद कार्यालय से लेकर सब्जी बाजार में भी जाम लगता रहा। जाम के कारण कोर्ट में दूर-दराज से आए लोगों के साथ ही स्थानीय लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कत का सामना करना पड़। तीन बजे के बाद स्थिति सामान्य हो गयी।

इधर, कोर्ट के अलावा बाजार में भी भीड़-भाड़ अधिक नजर आयी। थोक किराना मंडी पुरानी गोदाम, केपी रोड और टावर चौक वाले इलाके में जाम का नजारा दिखा। केपी रोड पूर्वी साइड मोड़ के बाद ई-रिक्शा की भरमार की वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न होती रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें