Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाControversy Erupts Over Rotten Rice Supply to Poor in Bodh Gaya

बोधगया एसएफसी गोदाम में पहुंचा खराब चावल, कार्डधारियों ने लेने किया इंकार

बोधगया के एसएफसी गोदाम में गरीबों को देने के लिए सड़ा हुआ चावल सप्लाई किया गया है। डीलरों ने चावल की घटिया गुणवत्ता पर नाराजगी जताई और वीडियो वायरल हुआ। अधिकारियों ने चावल की जांच की और खराब चावल को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 7 Sep 2024 01:55 PM
share Share

गरीबों को देने के लिए सड़ा हुआ चावल डीलरों के बीच सप्लाई करने के लिए बोधगया के एसएफसी गोदाम में आया है। इसका मामला सामने आने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। खाद्य सुरक्षा के तहत लाभार्थियों को दिए जाने वाला चावल को खराब देखकर डीलर आक्रोशित हो गए। राशन लेने एसएफसी गोदाम पहुंचे डीलर चावल की घटिया गुणवत्ता देख भड़क गए। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आक्रोशित डीलर घटिया चावल दिखा रहा है और गोदाम के व्यवस्था पर नाराजगी जता रहा है। दरअसल कर्मा गांव के डीलर लक्ष्मीनारायण पासवान ने कहा कि 3 सितंबर को 93 बोरा चावल भेजा गया जो सीएमआर का है। भेजा गया चावल घटिया क्वालिटी का था। कार्डधारियों ने चावल लेने से साफ इंकार कर दिया है। एसएफसी गोदाम से निकलने वाला चावल इतना खराब है कि उसे खाना तो दूर लोग देखना भी पसंद नहीं करेंगे। इसको लेकर डीलर लक्ष्मीनारायण पासवान ने जोरदार तरीके से नाराजगी जताई है और इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की है। इसकी वीडियो भी खूब वायरल हो रही है। जिसमें खराब चावल को लेकर डीलर लक्ष्मीनारायण नाराजगी जता रहे है। वहीं जब इसकी जानकारी मिली तो जिले से अधिकारियों का एक दल शनिवार को बोधगया एसएफसी गोदाम पहुंचा और उक्त चावल की जांच की। अधिकारियों ने खराब चावल को वापस करने का निर्देश दिया है। जांच दल के एक अधिकारी ने बताया कि ऊपर से पैकिंग सही है। बोरे के अंदर चावल में खराबी है। अधिकारी ने कहा कि खराब चावल को वापस लेते हुए उसके बदले में डीलर को दूसरा चावल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें